कंपनियां

NDTV को झटका! एक्सचेंजों ने बढ़ाई निगरानी, ये स्टॉक्स भी आए ASM फ्रेमवर्क के दायरे में

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 30, 2023 | 11:56 AM IST

स्टॉक एक्सचेंजों ने कुछ शेयरों पर आज से अतिरिक्त निगरानी शुरू कर दी है। इसमें अदाणी ग्रुप (Adani Group) का भी एक स्टॉक शामिल है। अदाणी ग्रुप की मीडिया कंपनी एनडीटीवी (NDTV) को एक्सचेंजों ने शॉर्ट टर्म एडीशनल सर्विलांस मेजर (ASM) फ्रेमवर्क के पहले स्टेज में रख दिया है। इसकी सूचना एक्सचेंजों ने 29 मई (सोमवार) को एक सर्कुलर जारी कर दी थी और आज 30 मई से यह प्रभावी हो गया है।

NDTV के शेयरों में लगा अपर सर्किट

आज के कारोबार में NDTV के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयरों में आज अपर सर्किट लगा है। खबर लिखे जाने तक कंपनी के शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 249.65 रुपये पर है। NSE ने अपने सर्कुलर में साफ कहा कि ASM फ्रेमवर्क के तहत शेयरों की शॉर्टलिस्टिंग का मतलब विशुद्ध रूप से मार्केट सर्विलांस के रूप में लिया जाना चाहिए, और इसे संबंधित कंपनी के खिलाफ किसी तरह का एक्शन नहीं समझा जाना चाहिए।

NDTV के अलावा एक और शेयर आया ASM फ्रेमवर्क में

एक्सचेंजों ने NDTV के अलावा मानकिया कोटेड मेटल्स एंड इंडस्ट्रीज को भी ASM फ्रेमवर्क के तहत रखा है। इस शेयर पर भी आज से निगरानी बढ़ा दी गई है। सर्कुलर में बताया गया कि ASM फ्रेमवर्क के तहत, 50 फीसदी या मौजूदा मार्जिन, जो भी अधिक हो, वह मार्जिन रेट लागू होगा। मार्जिन की अधिकतम दर 100 फीसदी है। यह निर्णय 30 मई से सभी ओपन पोजिशन्स और 31 मई से सभी नए पोजिशन्स पर लागू होगा।

ये शेयर रखें गए लॉन्ग टर्म ASM फ्रेमवर्क में

स्टॉक एक्सचेंज द्वारा जारी एक अलग सर्कुलर के अनुसार, मेडिको रेमेडीज, लक्ष्मी फाइनैंस ऐंड इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन, MBL इंफ्रास्ट्रक्चर और साह पॉलिमर को लॉन्ग-टर्म ASM फ्रेमवर्क स्टेज- I के तहत शॉर्टलिस्ट किया गया है, जो 30 मई से प्रभावी होगा। इन शेयरों में सभी ओपन पोजिशन्स और नए पोजिशन्स के लिए 1 जून 2023 से 100 फीसदी मार्जिन की आवश्यकता होगी।

First Published : May 30, 2023 | 11:56 AM IST