Reliance Power Share आज यानी 20 मार्च को 5 फीसदी की बढ़त पर हैं। बीएसई पर शेयर आज दिन के उच्चतम स्तर 23.83 रुपये पर पहुंच गए। बता दें, कंपनी के शेयरों में यह तेजी रिलायंस पावर के द्वारा बैंकों के कर्ज चुकता किए जाने की खबर के बाद आई है।
अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी ने पिछले हफ्ते तीन बैंकों – आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और डीबीएस बैंक – का कर्ज चुकाया था।
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इसकी मूल कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर जेसी फ्लावर्स एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी को ₹2,100 करोड़ का बकाया निपटाने की दिशा में काम कर रही है।
रिपोर्ट में क्या है दावा?
इकोनॉमिक टाइम्स ने एक वाणिज्यिक बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया, ‘रिलायंस पावर का लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष के अंत तक कर्ज मुक्त कंपनी बनना है। कंपनी की बुक्स पर इकलौता कर्ज IDBI बैंक का वर्किंग कैपिटल लोन होगा।’
7 जनवरी को एक्सचेंजों को जारी एक नोटिस के अनुसार, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और जेसी फ्लावर्स एआरसी ने 20 मार्च, 2024 तक एक स्टैंडस्टिल समझौता किया, जिसे बाद में 31 मार्च, 2024 तक बढ़ा दिया गया, जिसके अनुसार जेसी फ्लावर्स एआरसी रिलायंस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं करेगा।
रिलायंस पावर की वित्तीय हालत
रिलायंस पावर ने पहले खुलासा किया था कि 31 दिसंबर, 2023 तक, उस पर कुल लोन ₹765 करोड़ था, जबकि रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने कहा था कि उसी अवधि के लिए इस पर कुल लोन ₹4,233 करोड़ था। पहले के खुलासे के अनुसार, रिलायंस पावर ने अप्रैल 2023 में दो ऋणदाताओं- जेसी फ्लावर्स एआरसी और केनरा बैंक- के साथ कर्ज का निपटान किया।
तेजी पर शेयर
अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में तूफानी तेजी है। रिलायंस पावर के शेयर बुधवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 23.83 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर पिछले 5 दिन में 20 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं।