कंपनियां

Shapoorji Pallonji Group को बॉन्ड बिक्री के जरिए 4 अरब डॉलर से ज्यादा निवेश का भरोसा, कूपन रेट 18-20%

विदेशी निजी क्रेडिट फंडों का बड़ा निवेश, एरेस मैनेजमेंट और फर्लॉन कैपिटल अग्रणी निवेशक; समूह ने 3.3 अरब डॉलर के बॉन्ड से पूंजी जुटाने की तैयारी की।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- March 21, 2025 | 10:16 PM IST

भारत के शापूरजी पलोंजी समूह ने अप्रैल में अपनी ऋण बिक्री के लिए निवेशकों से 4 अरब डॉलर से ज्यादा के निवेश के लिए वादा ले लिया है जो उनके फंड जुटाने के लक्ष्य से अधिक है। मामले के जानकार दो सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि निर्माण और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में काम करने वाले इस समूह ने बॉन्ड जारी करके 3.2 अरब डॉलर से 3.3 अरब डॉलर जुटाने की योजना बनाई है और इसमें निजी क्रेडिट फंडों के निवेश की बड़ी तादाद की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि विदेशी निजी क्रेडिट फंड, एरेस मैनेजमेंट ऐंड फर्लॉन कैपिटल मैनेजमेंट इसमें सबसे बड़े निवेशक हो सकते हैं जबकि सेर्बेरस कैपिटल मैनेजमेंट, डेविडसन केम्पनर कैपिटल मैनेजमेंट, वन इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट और वार्डे पार्टनर्स अन्य बड़े निवेशकों में शामिल हैं।

सूत्रों ने कहा कि निवेशक निर्गम के 50 से 75 फीसदी हिस्से के लिए बोली लगा सकते हैं। बॉन्ड के करीब चार वर्ष में परिपक्व होने की संभावना है जिसमें तीन साल के भीतर भुनाने पर पूर्व-भुगतान की शर्त होगी जिससे प्रभावी तरीके से परिपक्वता कम हो जाएगी। सूत्र ने कहा, ‘बॉन्ड निर्गम पर कूपन 18 फीसदी और 20 फीसदी के बीच तय होने के करीब है। यह यील्ड बहुत आकर्षक है और इसे निजी क्रेडिट फंडों से काफी दिलचस्पी मिल रही है।’

 

First Published : March 21, 2025 | 10:16 PM IST