कंपनियां

Q3 Results: तीसरी तिमाही में शक्ति पंप्स का निर्यात और राजस्व बढ़ा लेकिन मार्जिन घटा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- January 22, 2023 | 2:48 PM IST

सबमर्सिबल पंप, प्रेशर बूस्टर पंप, पंप-मोटर्स, इनवर्टर तथा अन्य उत्पाद बनाने वाली देश की अग्रणी कंपनी शक्ति पंप्स इंडिया लिमिटेड (एसपीआईएल) ने वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में साल दर साल आधार पर 17 फीसदी तथा तिमाही आधार पर 45 फीसदी वृद्धि के साथ 314.2 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया।

मध्य प्रदेश के धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित मुख्यालय वाली इस कंपनी के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश पाटीदार ने बताया, ‘तीसरी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और उसने पिछले वर्ष की समान तिमाही के 268.6 करोड़ रुपये की तुलना में 314.2 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया।’ उन्होंने बताया कि कंपनी के प्रदर्शन में यह सुधार सोलर ईपीसी के साथ-साथ निर्यात कारोबार में मजबूती की वजह से आया।

उन्होंने यह भी कहा कि इनपुट कॉस्ट अधिक होने के कारण हालात चुनौतीपूर्ण होते जा रहे हैं। इसका असर मार्जिन पर भी पड़ रहा है। पिछले साल की समान अवधि के 10.2 फीसदी की तुलना में इस वर्ष तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA मार्जिन केवल 7 प्रतिशत रहा।

एसपीआईएल देश की इकलौती कंपनी है जो व्यावसायिक उत्पादन के अलावा घरेलू उपयोग के लिए सोलर पंप इंस्टालेशन का काम करती है और इसके लिए कई तरह के उत्पाद भी बनाती है।

First Published : January 22, 2023 | 8:31 AM IST