facebookmetapixel
इस दिवाली-धनतेरस जेब पर भार बढ़ाए बिना ऐसे खरीदें सोनाकोविड-19 सर्कुलर बीमा कंपनियों की जिम्मेदारी नहीं घटा सकता: दिल्ली हाई कोर्टक्रिप्टो में उछाल: ‘व्हेल’ की खरीदारी से सहारा, संस्थागत निवेशकों की वापसी की आहट52 वीक हाई से 37% नीचे Energy Stock, मोतीलाल ओसवाल ने कहा- मजबूत कमाई देने को तैयार कंपनी, BUY करेंEY ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया, FY26 में अब 6.7% की दर से बढ़ेगी इकॉनमीShirish Chandra Murmu: राजेश्वर राव के बाद शिरीष चंद्र मुर्मू होंगे RBI के डिप्टी गवर्नर, 9 अक्टूबर से संभालेंगे पदऑटो, कंजम्पशन से ​डिफेंस और क्लीन एनर्जी तक: इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स को इन 9 सेक्टर्स पर भरोसाविश्व हृदय दिवस 2025: अब सिर्फ बुजुर्गों को नहीं, युवाओं को भी हार्ट अटैक का खतराIRCTC Ticket Booking: दिवाली पर घर जानें की तैयारी? जानें एक महीने में कितनी बार बुक कर सकते हैं ट्रेन टिकट₹30,000 करोड़ के बंपर ऑर्डर से चमकेगा Defence PSU स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ₹490 तक भरेगा उड़ान

नीडल-फ्री इंजेक्शन टेक में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का निवेश

एन-एफआईएस शुरू में भारत में निजी बाजार के लिए उपलब्ध होगी और पारंपरिक इंजेक्शन का विकल्प मुहैया कराएगी।

Last Updated- May 17, 2024 | 11:35 PM IST
नीडल-फ्री इंजेक्शन टेक में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का निवेश, SII to acquire 20% stake in needle-free tech company IntegriMedical
Adar Poonawalla, CEO, Serum Institute Of India

टीका निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने नीडल-फ्री इंजेक्शन सिस्टम यानी बिना सुई वाली इंजेक्शन प्रणाली (एन-एफआईएस) विकसित करने वाली चिकित्सा प्रौद्योगिकी कंपनी इंटेग्रिमेडिकल में निवेश करने की घोषणा की है।

इस भागीदारी का मकसद एन-एफआईएस टेक्नोलॉजी को उन्नत बनाना और दुनियाभर में मरीजों तक सहजता से उपलब्ध कराना है। इंटेग्रिमेडिकल में एसआईआई 20 प्रतिशत हिस्सा खरीदेगी। इस निवेश से एन-एफआईएस के विकास एवं व्यावसायीकरण को बढ़ावा मिलने की संभावना है और इससे ज्यादा आरामदाक और दर्दरहित टीके का अनुभव मिलेगा।

एसआईआई के मुख्य कार्या​धिकारी अदार पूनावाला ने कहा, ‘हम ऐसी प्रौद्योगिकियों में निवेश के अवसर लगातार तलाश रहे हैं जो स्वास्थ्य देखभाल को ज्यादा सुलभ और किफायती बनाती हैं। इं​टेग्रिमेडिकल का एन-एफआईएस बड़ी सफलता है और इससे टीका लगाने के तरीके में व्यापक बदलाव आएगा।’

इं​टेग्रिमेडिकल के प्रबंध निदेशक सर्वेश मूथा ने कहा, ‘इस निवेश से हमारी एन-एफआईएस टेक्नोलॉजी की क्षमता साबित हुई है। एसआईआई की दक्षता हमारी टेक्नोलॉजी को दुनियाभर के मरीजों तक पहुंचाने में बेहद मददगार होगी।’इस सहयोग को इंटेग्रिमेडिकल की नवीनतम तकनीक के साथ यह एसआईआई की निर्माण और वितरण क्षमता का फायदा मिलेगा।

एन-एफआईएस शुरू में भारत में निजी बाजार के लिए उपलब्ध होगी और पारंपरिक इंजेक्शन का विकल्प मुहैया कराएगी। इस प्रौद्योगिकी में सुई चुभने का भय या सुई का घाव नहीं होगा।

First Published - May 17, 2024 | 11:26 PM IST

संबंधित पोस्ट