facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

एचबी को सेबी की मंजूरी

Last Updated- December 06, 2022 | 11:05 PM IST

दिल्ली की शुगर कंपनी डीसीएम श्रीराम इंडस्ट्रीज (डीएसआईएल) में हिस्सेदारी के लिए संघर्ष कर रहे हरीश भसीन की फर्म एचबी स्टॉकहोल्डिंग्स को डीएसआईएल में 22.88 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर शुरू करने के संबंध में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से अनुमति मिल गई है।


एचबी स्टॉकहोल्डिंग्स के एक अधिकारी ने बताया, ‘ओपन ऑफर के लिए सेबी की मंजूरी कुछ दिन पहले हासिल हो गई है। हमने 35,00,000 शेयरों की खरीद के लिए ओपन ऑफर के लिए 23 मई की संभावित तिथि तय की है। हम ऑफर के लिए संशोधित कीमत की घोषणा के लिए अपने बैंकरों से बातचीत कर रहे हैं।’


भसीन डीएसआईएल में अपनी हिस्सेदारी 12.87 प्रतिशत से बढ़ा कर 20.05 प्रतिशत करने के लिए पिछले साढ़े पांच महीनों में शेयरों की मुक्त बाजार खरीदारी के जरिये 22 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं।


तिलक धर के मार्गदर्शन में डीएसआईएल के प्रवर्तकों ने वारंट इश्यू कर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 32.54 से बढ़ा कर 40.7 प्रतिशत कर ली है। डीएसआईएल के 35,00,000 शेयरों की खरीद के लिए पिछले वर्ष 19 नवंबर को ओपन ऑफर की घोषणा की गई थी। अब यदि यह ओपन ऑफर योजना के मुताबिक लाया जाता है तो भसीन डीएसआईएल प्रवर्तकों से अधिक हिस्सेदारी तक पहुंच सकते हैं।


एचबी स्टॉकहोल्डिंग्स ने वारंट इश्यू के खिलाफ पिछले वर्ष नवंबर में कंपनी लॉ बोर्ड (सीएलबी) के समक्ष एक याचिका दायर की थी। डीएसआईएल की स्थापना 1990 में डीसीएम में बंटवारे के बाद हुई थी। डीसीआईएल का मुख्य व्यवसाय चीनी है और उसका उसका लगभग आधा राजस्व इसी से आता है।

First Published - May 13, 2008 | 11:48 PM IST

संबंधित पोस्ट