facebookmetapixel
किराया बढ़ोतरी और बजट उम्मीदों से रेलवे शेयरों में तेज उछाल, RVNL-IRFC समेत कई स्टॉक्स 12% तक चढ़ेराजकोषीय-मौद्रिक सख्ती से बाजार पर दबाव, आय सुधरी तो विदेशी निवेशक लौटेंगे: नीलकंठ मिश्र2025 में टेक IPO बाजार की वापसी: मुनाफे के दम पर पब्लिक मार्केट में लौटा स्टार्टअप उत्साहडीमैट की दूसरी लहर: नॉन-लिस्टेड कंपनियों में इलेक्ट्रॉनिक शेयरों का चलन तेज, इश्यूर की संख्या 1 लाख के पारYear Ender 2025: इस साल पसंदीदा रहे फ्लेक्सीकैप फंड, ₹70,960 करोड़ का निवेश मिलाGold Silver Price: टूटे सारे रिकॉर्ड, सोना 1.40 लाख, चांदी 2.35 लाख रुपये के करीबStock Market: साल के आ​खिर की सुस्ती और नए कारकों के अभाव से बाजार में नरमी, सेंसेक्स-निफ्टी 0.4% टूटेदिल्ली की नई ईवी पॉलिसी: सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन नहीं, पुराने प्रदूषणकारी वाहनों पर सख्ती भी जरूरीअमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा नीति 2025: नई सोच या वैचारिक मोड़, जवाब कम और सवाल ज्यादाचीन की आर्थिक वृद्धि बताती है कि सरकारी समर्थन नए उद्यमों पर केंद्रित क्यों होना चाहिए

किर्लोस्कर मामले में सेबी को सैट की फटकार

सेबी को अतुल-राहुल किर्लोस्कर मामले में उदासीनता के लिए 5 लाख रुपये का जुर्माना

Last Updated- December 04, 2023 | 11:16 PM IST
Adani bribery case: Adani Group on SEBI's radar, may investigate violation of disclosure rules SEBI की रडार पर अदाणी ग्रुप, डिस्क्लोजर नियमों के उल्लंघन की कर सकती है जांच

प्रतिभूति अपील पंचाट (सैट) ने किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज के अतुल और राहुल किर्लोस्कर के मामले में उदासीन रुख अपनाने पर बाजार नियामक सेबी को 5 लाख रुपये चुकाने का निर्देश दिया है।

सेबी के अक्टूबर 2022 के आदेश को सैट की तरफ से रद्द किए जाने के बावजूद किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज में उनकी हिस्सदारी को नैशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी (एनएसडीएल) ने मुक्त नहीं किया।

सेबी ने कहा था कि उसने दिसंबर 2022 में ईमेल भेजकर एनएसडीएल को सैट के आदेश का अनुपालन करने का निर्देश दिया था लेकिन एनएसडीएल ने कहा था कि वह ऐसा करने में सक्षम नहीं है क्योंकि पैन नंबर नहीं दिया गया है। इसके साथ ही एनएसडीएल ने सेबी को मार्च 2023 में ईमेल भेजकर निर्देश मांगा था, जिसका बाजार नियामक की तरफ से जवाब नहीं मिला।

इस पर सेबी ने कहा कि यह ईमेल गलत व्यक्ति को भेजा गया था। न्यायमूर्ति तरुण अग्रवाल ने कहा, हमने सेबी और एनएसडीएल के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू होते देखा है। दोनों एक दूसरे पर सैट के आदेश का अनुपालन नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं।

सैट के आदेश का अनुपालन न होने के कारण अतुल व राहुल किर्लोस्कर की होल्डिंग एक साल से ज्यादा समय तक फ्रीज रही जबकि उन्हें ट्रिब्यूनल से राहत मिल गई थी।

First Published - December 4, 2023 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट