facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

सैमसंग ने की क्षेत्रीय बाजार में ‘कॉल’

Last Updated- December 07, 2022 | 4:43 AM IST

मोबाइल फोन बाजार की बड़ी खिलाड़ी सैमसंग टेलीकम्युनिकेशंस ने क्षेत्रीय बाजार पर जोर देकर भारत में पकड़ मजबूत करने का फैसला किया है।


कंपनी भारतीय ग्राहकों के अनुकूल हैंडसेट और सॉफ्टवेयर तैयार करने की रणनीति पर भी काम कर रही है। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की यह सहयोगी कंपनी छोटे शहरों और गांव-कस्बों के ग्राहकों को उनकी जरूरत और पसंद के मुताबिक उत्पाद मुहैया कराने पर जोर दे रही है।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस महाप्रबंधक (दक्षिण एवं पश्चिम एशिया) रुचिका बत्रा ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि शुरुआत में कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए तैयार उत्पाद ही भारत में भी उतार देती थी। लेकिन यहां बढ़ते बाजार और ग्राहकों की विशिष्ट जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उसने बेंगलुरु में अपने अनुसंधान केंद्र की मदद से भारत के लिए खास हैंडसेट तथा अन्य उत्पाद बनाने शुरू कर दिए।

बाजार की बदलती तस्वीर और भारतीय ग्राहकों की रुचि तथा पसंद को देखकर कंपनी उत्पादों को विशिष्ट रूप देने पर ज्यादा जोर दे रही है। इसीलिए उसने नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग प्रयोगशाला भी खोली है। यह प्रयोगशाला कंपनी की कोरिया में मौजूद अनुसंधान एवं विकास (आरऐंडडी) टीम का ही हिस्सा है। इसमें फिलहाल 200 कर्मचारी काम कर रहे हैं, लेकिन चालू वर्ष के अंत तक इन्हें बढ़ाकर 500 तक पहुंचाने का कंपनी का इरादा है।

बत्रा के मुताबिक कंपनी के उत्पाद विकास का यह अहम हिस्सा है। उन्होंने कहा, ‘दरअसल भारतीयों के मिजाज के मुताबिक हैंडसेट तैयार करने के लिए किसी भी कंपनी ने यहां इतना बड़ा आरऐंडडी केंद्र नहीं खोला है। लेकिन नोएडा का हमारा केंद्र यह काम जोर शोर से कर रहा है और हमने पिछले 3 महीनों में बाजार में 15 नए हैंडसेट उतारे हैं। आने वाले महीनों में भी हैंडसेट की कतार में अच्छा खासा इजाफा करने की हमारी योजना है।’

उन्होंने बताया कि चालू वर्ष की दूसरी छमाही में भी कई नए मॉडल पेश करने का कंपनी का इरादा है। सैमसंग जुलाई के महीने में भी कुछ शानदार मॉडल उतारने जा रही है, जिनमें हर वर्ग के ग्राहक का ध्यान रखा जाएगा। कंपनी इंट्री लेवल फोन तो उतार ही रही है,  साथ-साथ अत्याधुनिक फोन पसंद करने वालों का भी खयाल रख रही है। इसलिए उसने 5 मेगापिक्सल कैमरे वाले हैंडसेट भी बाजार में उतार दिए हैं।

कंपनी ने गुरु श्रेणी के सस्ते फोन उतारे हैं। उसने आई 7 जैसा अत्याधुनिक बिजनस फोन भी पेश किया है। आगे भी वह हर वर्ग के ग्राहकों के लिए हैंडसेट लाएगी। क्षेत्रीय बाजार में वितरण नेटवर्क पर भी सैमसंग खास ध्यान दे रही है। उसने ‘सैमसंग मोबाइल प्रिविलिज्ड पार्टनर’ बनाए हैं, जो सभी हैंडसेट बेचते हैं, लेकिन सैमसंग के हैंडसेट्स पर ज्यादा जोर देते हैं। कंपनी इस साल के अंत तक ऐसे 500 पार्टनर बनाने की योजना पर काम कर रही है।

विशेषज्ञों के मुताबिक सैमसंग की यह कवायद मोबाइल बाजार में दूसरे नंबर पर पहुंचने के लिए है। ओरआरजी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय हैंडसेट बाजार में नोकिया और सोनी इरिक्सन के बाद तीसरे नंबर पर सैमसंग ही है। 

First Published - June 10, 2008 | 12:02 AM IST

संबंधित पोस्ट