facebookmetapixel
2026 में मिड-सेगमेंट बनेगा हाउसिंग मार्केट की रीढ़, प्रीमियम सेगमेंट में स्थिरता के संकेतYear Ender 2025: IPO बाजार में सुपरहिट रहे ये 5 इश्यू, निवेशकों को मिला 75% तक लिस्टिंग गेनIDFC FIRST ने HNIs के लिए लॉन्च किया इनवाइट-ओनली प्रीमियम कार्ड ‘Gaj’; जानें क्या है खासियत90% प्रीमियम पर लिस्ट हुए इस SME IPO के शेयर, निवेशकों को नए साल से पहले मिला तगड़ा गिफ्ट2026 में सोना-चांदी का हाल: रैली जारी या कीमतों में हल्की रुकावट?Gujarat Kidney IPO की शेयर बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 6% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरGold silver price today: सोने-चांदी के दाम उछले, MCX पर सोना ₹1.36 लाख के करीबDelhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावितNifty Outlook: 26,000 बना बड़ी रुकावट, क्या आगे बढ़ पाएगा बाजार? एनालिस्ट्स ने बताया अहम लेवलStock Market Update: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 50 अंक टूटा; निफ्टी 25900 के करीब

Cipla के बोर्ड में कार्यकारी भूमिका से हटेंगी समीना हामिद

Samina Hamied : हामिद 31 मार्च, 2024 को अपनी इस भूमिका से हट जाएंगी।

Last Updated- January 25, 2024 | 10:58 PM IST
Cipla के बोर्ड में कार्यकारी भूमिका से हटेंगी समीना हामिद, Cipla board rejig: Samina Hamied to step down from executive role

निदेशक मंडल में बड़े फेरबदल के तहत दवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सिप्ला ने आज कहा कि उसके निदेशक मंडल ने सिप्ला की कार्यकारी वाइस चेयरपर्सन समीना हामिद का उनकी मौजूदा भूमिका से हटने और कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में बने रहने का फैसला मंजूर कर लिया है।

हामिद 31 मार्च, 2024 को अपनी इस भूमिका से हट जाएंगी। वह सिप्ला के संस्थापक परिवार की तीसरी पीढ़ी की हैं। हामिद सिप्ला के गैर-कार्यकारी वाइस चेयरमैन एमके हामिद की पुत्री और गैर-कार्यकारी चेयरमैन वाईके हामिद की भतीज़ी हैं।

यह घोषणा ऐसे समय आई है, जब बाजार में खबरें हैं कि सिप्ला के प्रवर्तक कंपनी में अपनी पूरी या आंशिक हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहे हैं। कंपनी में फिलहाल सिप्ला के प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 33.5 प्रतिशत है। इस कदम के बाद प्रवर्तक या संस्थापक परिवार से निदेशक मंडल के सभी तीन सदस्य गैर-कार्यकारी भूमिका में होंगे।

सिप्ला के निदेशक मंडल में अब वाईके हामिद, एमके हामिद, समीना हामिद (कार्यकारी वाइस चेयरपर्सन), उमंग वोहरा (प्रबंध निदेशक और वैश्विक मुख्य कार्य अधिकारी), एस राधाकृष्णन (गैर-कार्यकारी निदेशक) और छह स्वतंत्र निदेशक – अशोक सिन्हा, आदिल जैनुलभई, पीआर रमेश, पुनिता लाल, रॉबर्ट स्टीवर्ट और एम वैद्य हैं।

इस बीच निदेशक मंडल ने गुरुवार को अपनी बैठक में 1 अप्रैल, 2024 से शुरू होने वाली पांच साल की अवधि के लिए कंपनी के अतिरिक्त और स्वतंत्र निदेशक के रूप में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के पूर्व महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी।

नियामकीय सूचना में सिप्ला ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने हामिद का 25 जनवरी का पत्र स्वीकार कर लिया है, जिसमें उन्होंने कंपनी की कार्यकारी वाइस चेयरपर्सन के पद से हटने के फैसले के बारे में बताया है, हालांकि वह गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में काम करती रहेंगी।

First Published - January 25, 2024 | 10:58 PM IST

संबंधित पोस्ट