facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

Cipla के बोर्ड में कार्यकारी भूमिका से हटेंगी समीना हामिद

Samina Hamied : हामिद 31 मार्च, 2024 को अपनी इस भूमिका से हट जाएंगी।

Last Updated- January 25, 2024 | 10:58 PM IST
Cipla के बोर्ड में कार्यकारी भूमिका से हटेंगी समीना हामिद, Cipla board rejig: Samina Hamied to step down from executive role

निदेशक मंडल में बड़े फेरबदल के तहत दवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सिप्ला ने आज कहा कि उसके निदेशक मंडल ने सिप्ला की कार्यकारी वाइस चेयरपर्सन समीना हामिद का उनकी मौजूदा भूमिका से हटने और कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में बने रहने का फैसला मंजूर कर लिया है।

हामिद 31 मार्च, 2024 को अपनी इस भूमिका से हट जाएंगी। वह सिप्ला के संस्थापक परिवार की तीसरी पीढ़ी की हैं। हामिद सिप्ला के गैर-कार्यकारी वाइस चेयरमैन एमके हामिद की पुत्री और गैर-कार्यकारी चेयरमैन वाईके हामिद की भतीज़ी हैं।

यह घोषणा ऐसे समय आई है, जब बाजार में खबरें हैं कि सिप्ला के प्रवर्तक कंपनी में अपनी पूरी या आंशिक हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहे हैं। कंपनी में फिलहाल सिप्ला के प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 33.5 प्रतिशत है। इस कदम के बाद प्रवर्तक या संस्थापक परिवार से निदेशक मंडल के सभी तीन सदस्य गैर-कार्यकारी भूमिका में होंगे।

सिप्ला के निदेशक मंडल में अब वाईके हामिद, एमके हामिद, समीना हामिद (कार्यकारी वाइस चेयरपर्सन), उमंग वोहरा (प्रबंध निदेशक और वैश्विक मुख्य कार्य अधिकारी), एस राधाकृष्णन (गैर-कार्यकारी निदेशक) और छह स्वतंत्र निदेशक – अशोक सिन्हा, आदिल जैनुलभई, पीआर रमेश, पुनिता लाल, रॉबर्ट स्टीवर्ट और एम वैद्य हैं।

इस बीच निदेशक मंडल ने गुरुवार को अपनी बैठक में 1 अप्रैल, 2024 से शुरू होने वाली पांच साल की अवधि के लिए कंपनी के अतिरिक्त और स्वतंत्र निदेशक के रूप में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के पूर्व महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी।

नियामकीय सूचना में सिप्ला ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने हामिद का 25 जनवरी का पत्र स्वीकार कर लिया है, जिसमें उन्होंने कंपनी की कार्यकारी वाइस चेयरपर्सन के पद से हटने के फैसले के बारे में बताया है, हालांकि वह गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में काम करती रहेंगी।

First Published - January 25, 2024 | 10:58 PM IST

संबंधित पोस्ट