कंपनियां

Sahara Group के निवेशकों को मिल सकता है उनका पैसा, अमित शाह कर सकते हैं बैठक

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- March 15, 2023 | 10:48 AM IST

सहारा ग्रुप के निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर है। सरकार सहारा ग्रुप में लोगों के अटके हुए पैसे को वापस दिलाने के लिए सक्रिय नजर आ रही है। आज गृह मंत्री अमित शाह इस मामले को लेकर बैठक करेंगे।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सहारा ग्रुप के निवेशकों का पैसा दिलाने के लिए सोमवार को MCA यानी कि कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय के ऑफिसर के साथ बैठक भी की थी।

सरकार के इस एक्शन से अंदाजा लगाया जा रहा है कि बहुत ज्लद ही सहारा ग्रुप के निवेशकों का पैसा वापस मिल सकता है।
ऐसा कहा जा रहा है कि निवेशकों का पैसा वापस दिलाने के लिए MCA और सेबी एक ऐसा रास्ता निकालेंगे। बता दें कि सहारा की तीन को-ऑपरेटिव में भी निवेशकों के करीब 1 लाख करोड़ रुपये अटके हुए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लाखों लोगो का पैसा सहारा ग्रुप अभी तक फसा हुआ है।
बता दें कि सहारा ग्रुप की 523 कंपनियों में करीब 24000 करोड़ रुपए SEBI के पास जमा हैं। लेकिन SEBI अभी सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन लिमिटेड और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के निवेशकों को ही पैसा वापस कर रही है।

रिपोर्ट के अनुसार, SEBI ने एक दशक के दौरान सहारा (SAHARA) की दो कंपनियों के निवेशकों को 138 करोड़ रुपए का रिफंड दिया है।

सेबी ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा कि उसे 31 मार्च, 2022 तक 19,650 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें रिफंड के कुल 82.31 करोड़ रुपये के दावे शामिल थे, जिसमें SEBI ने 17,526 मामलों में 68 करोड़ रुपये के ब्याज सहित 138 करोड़ रुपये का रिफंड दे दिया।

वहीं, सेबी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, उसने 31 मार्च, 2021 तक कुल 129 करोड़ रुपये का रिफंड दिया है।

First Published : March 15, 2023 | 10:48 AM IST