facebookmetapixel
Budget Expectation: बजट में कैपेक्स 10-15% बढ़ने की संभावना, प्राइवेट सेक्टर अब भी सतर्कईरान की हालात चिंताजनक: भारत ने अपने नागरिकों को यात्रा नहीं करने की सलाह दीInfosys Q3FY26 Results: मुनाफा 2% घटकर ₹6,654 करोड़ पर आया, कंपनी ने रेवेन्यू गाइडेंस 3 से 3.5% तक बढ़ायानिवेशक कैसे बनाएं दमदार पोर्टफोलियो? एसेट एलोकेशन और री-बैलेंसिंग की समझ लें बारीकियांFY26 में 7.5–7.8% की रफ्तार से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था: डेलॉयट का अनुमानDemerger के बाद पहली बार Siemens Energy दे रही डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट घोषितBudget Trivia: भारत में इस वित्त मंत्री ने पेश किया था बजट, बाद में बना पाकिस्तान का PMQ3 results: यूनियन बैंक के नतीजे बेहतर, मुनाफा ₹5,000 करोड़ के पारTata Stock Alert: Q3 में दिखा सुधार, फिर भी ब्रोकरेज क्यों बोले- बेचकर निकल जाओ?जनवरी में बाजार की हालत खराब, निफ्टी 500 के 70% शेयर टूटे; आगे क्या करें निवेशक?

आरआईएल-आरएनआरएल मामला 12 अगस्त तक स्थगित

Last Updated- December 07, 2022 | 3:45 PM IST

बंबई उच्च न्यायालय ने एक बार फिर रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल)- रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज लिमिटेड (आरएनआरएल) मामले पर सुनवाई 12 अगस्त, 2008 के लिए स्थगित कर दी है।


अदालत अगली सुनवाई में यह फैसला ले सकती है कि सरकार को इस मामले में इस स्थिति में हस्तक्षेप करना चाहिए या नहीं। सरकार ने अदालत में आरआईएल के समर्थन में पक्ष बनने के लिए याचिका दाखिल की है। हालांकि सरकार अपनी कंपनी एनटीपीसी को इसी तरह का समर्थन मुहैया कराने में असफल रह चुकी है।

आरआईएल ने 2004 में बोली प्रक्रिया में सबसे कम कीमत लगाई थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज को एनटीपीसी की गुजरात में  कावास और गंधार में बिजली परियोजनाओं के लिए 1.20 करोड़ मीट्रिक घन मीटर प्रति दिन गैस की आपूर्ति का अधिकार लगभग 98 रुपये प्रति 10 लाख मीट्रिक ब्रिटिश थर्मल यूनिट की कीमत पर मिला था।

एनटीपीसी 2005 में आरआईएल के करार पर हस्ताक्षर न करने के बाद अदालत में गई थी। आरआईएल ने यह करार असीमित देनदारी से संबंधित एक प्रावधान पर विवाद के चलते नहीं किया था। आरआईएल-आरएनआरएल मामला में जहां त्वरित सुनवाई हो रही है, वहीं एनटीपीसी-आरआईएल का मामला अभी तक सुनवाई के लिए आया ही नहीं है। एनटीपीसी ने भी अदालत से त्वरित आधार पर सुनवाई का अनुरोध किया है।

First Published - August 7, 2008 | 11:22 PM IST

संबंधित पोस्ट