facebookmetapixel
लंबे वीकेंड ने बदल दिया भारत का ट्रैवल ट्रेंडIndia UAE Trade: भारत-यूएई व्यापार 100 अरब डॉलर पार, फिर भी घाटा क्यों बढ़ रहा है?किसान पहचान पत्र से ही मिलेगा यूरिया, सरकार चरणबद्ध तरीके से लागू करेगी नई व्यवस्था₹60 हजार से ₹3.20 लाख तक पहुंची चांदी, अब आगे क्या? मोतीलाल ओसवाल की चेतावनीStocks to watch, Jan 23: IndiGo से लेकर JSW Steel और DLF तक, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹8,250 लगाइए, ₹19,250 कमाइए? टाटा स्टील पर एनालिस्ट की खास ऑप्शन स्ट्रैटेजीQ3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमान

Reliance Jio Q3 Results: रिलायंस जियो को हुआ 12.3 फीसदी का नेट मुनाफा, रेवेन्यू में भी इजाफा

Reliance Industries की टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio का FY24Q3 में ऑपरेशन से रेवेन्यू बढ़कर 25,368 करोड़ रुपये हो गया है।

Last Updated- January 19, 2024 | 6:54 PM IST
Jio

Reliance Jio Q3 Results: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio Infocomm) ने वित्त वर्ष-24 की तीसरी तिमाही (FY24Q3) के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 12.3 फीसदी बढ़कर 5,208 करोड़ रुपये हो गया है।

कंपनी ने सितंबर तिमाही (FY24Q2) में 5,058 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था। पछले साल की समान अवधि (FY23Q3) में कंपनी का नेट प्रॉफिट 4,638 करोड़ रुपये था।

Reliance Industries की टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio का चालू वित्त वर्ष की तीसरी मिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू भी 10.3 फीसदी बढ़कर 25,368 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में इसका रेवेन्यू 22,998 करोड़ रुपये था।

इनकम में भी इजाफा

Reliance Jio की दिसंबर तिमाही में टोटल इनकम बढ़कर 25,513 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 23,061 करोेड़ रुपये थी।  तिमाही आधार पर देखा जाए तो सितंबर तिमाही में कंपनी ने 24,856 करोड़ रुपये की टोटल इनकम दर्ज की थी।

चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी के खर्च में भी इजाफा हुआ है। कंपनी ने FY24Q3 में 18,518 करोड़ रुपये का खर्च दर्ज किया। जबकि, पिछले साल की समान तिमाही में यह 16,839 करोड़ रुपये था।

यह भी पढ़ें : Hindustan Unilever Q3 Results: HUL को हुआ 2,519 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा, एनालिस्ट ने बताई मामूली बढ़त की वजह

ऑपरेटिंग मार्जिन में आई कमी

दिसंबर तिमाही के लिए कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन मामूती रूप से घटकर 26.3 फीसदी हो गया। पिछले साल की समान अवधि में यह 26.6 फीसदी था। वहीं, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह 26.4% फीसदी थी।

शेयरों में मामूली उछाल

भले ही Reliance Industries की कंपनियों के आज रिजल्ट्स जारी होने थे, लेकिन इसके शेयरों में आज यानी 19 जनवरी को मामूली उछाल ही देखने को मिला। NSE पर कंपनी का शेयर 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 2,736.45 रुपये पर बंद हुए। BSE पर भी इसके शेयर 0.01 फीसदी की ही बढ़त बना सके और 2735.05 के लेवल पर बंद हुए।

First Published - January 19, 2024 | 5:18 PM IST

संबंधित पोस्ट