facebookmetapixel
परमाणु दौड़ में फिर उतरा अमेरिका! 33 साल बाद टेस्ट का आदेश, ट्रंप बोले – हमें करना ही पड़ाStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार; सेंसेक्स 84,750 पर, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: कोल इंडिया, विप्रो, एलएंडटी समेत ये 10 बड़े स्टॉक रहेंगे फोकस मेंLIC ने टाटा कंज्यूमर और डाबर में बढ़ाई हिस्सेदारी – जानिए क्या है वजहBFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टी

Reliance Jio Q3 Results: रिलायंस जियो को हुआ 12.3 फीसदी का नेट मुनाफा, रेवेन्यू में भी इजाफा

Reliance Industries की टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio का FY24Q3 में ऑपरेशन से रेवेन्यू बढ़कर 25,368 करोड़ रुपये हो गया है।

Last Updated- January 19, 2024 | 6:54 PM IST
Jio

Reliance Jio Q3 Results: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio Infocomm) ने वित्त वर्ष-24 की तीसरी तिमाही (FY24Q3) के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 12.3 फीसदी बढ़कर 5,208 करोड़ रुपये हो गया है।

कंपनी ने सितंबर तिमाही (FY24Q2) में 5,058 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था। पछले साल की समान अवधि (FY23Q3) में कंपनी का नेट प्रॉफिट 4,638 करोड़ रुपये था।

Reliance Industries की टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio का चालू वित्त वर्ष की तीसरी मिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू भी 10.3 फीसदी बढ़कर 25,368 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में इसका रेवेन्यू 22,998 करोड़ रुपये था।

इनकम में भी इजाफा

Reliance Jio की दिसंबर तिमाही में टोटल इनकम बढ़कर 25,513 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 23,061 करोेड़ रुपये थी।  तिमाही आधार पर देखा जाए तो सितंबर तिमाही में कंपनी ने 24,856 करोड़ रुपये की टोटल इनकम दर्ज की थी।

चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी के खर्च में भी इजाफा हुआ है। कंपनी ने FY24Q3 में 18,518 करोड़ रुपये का खर्च दर्ज किया। जबकि, पिछले साल की समान तिमाही में यह 16,839 करोड़ रुपये था।

यह भी पढ़ें : Hindustan Unilever Q3 Results: HUL को हुआ 2,519 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा, एनालिस्ट ने बताई मामूली बढ़त की वजह

ऑपरेटिंग मार्जिन में आई कमी

दिसंबर तिमाही के लिए कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन मामूती रूप से घटकर 26.3 फीसदी हो गया। पिछले साल की समान अवधि में यह 26.6 फीसदी था। वहीं, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह 26.4% फीसदी थी।

शेयरों में मामूली उछाल

भले ही Reliance Industries की कंपनियों के आज रिजल्ट्स जारी होने थे, लेकिन इसके शेयरों में आज यानी 19 जनवरी को मामूली उछाल ही देखने को मिला। NSE पर कंपनी का शेयर 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 2,736.45 रुपये पर बंद हुए। BSE पर भी इसके शेयर 0.01 फीसदी की ही बढ़त बना सके और 2735.05 के लेवल पर बंद हुए।

First Published - January 19, 2024 | 5:18 PM IST

संबंधित पोस्ट