facebookmetapixel
Colgate Q2FY26 Result: मुनाफा 17% घटकर ₹327.5 करोड़ पर आया, ₹24 के डिविडेंड का किया ऐलानNPS और APY धारक दें ध्यान! PFRDA ने पेंशन सिस्टम में ‘डबल वैल्यूएशन’ का रखा प्रस्ताव, जानें क्या है यहभारतीय अर्थव्यवस्था FY26 में 6.7-6.9% की दर से बढ़ेगी, Deloitte ने बढ़ाया ग्रोथ का अनुमानघर बैठे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र, पेंशन बिना रुके पाएं, जानें कैसेरूस तेल कंपनियों पर प्रतिबंध से रिलायंस को लग सकता है झटका, सरकारी रिफाइनरियों को फिलहाल राहत!NFO Alert: Kotak MF ने उतारा नया निफ्टी केमिकल्स ईटीएफ, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?क्या आपका इंश्योरेंस पॉलिसी डॉक्यूमेंट खो गया है? इसे आसानी से डिजिटली ऐसे करें डाउनलोडसालों पुराने शेयर और डिविडेंड अब मिल सकते हैं वापस – बस करना होगा ये कामक्या आपके पुराने शेयर या डिविडेंड बिना दावे के रह गए हैं? IEPF पोर्टल के जरिए आसानी से ऐसे करें क्लेमWazirX दोबारा शुरू करेगा ट्रेडिंग, एक साल बाद वापसी को तैयार

Jio का Q1 में रिकॉर्ड ₹7,110 करोड़ का मुनाफा, आय ₹40,000 करोड़ के पार; 5G और AirFiber से मिली जबरदस्त ग्रोथ

Jio ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही में 7,110 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया और 213 मिलियन 5G ग्राहकों के साथ डिजिटल सेवाओं के विस्तार में बड़ी कामयाबी हासिल की।

Last Updated- July 18, 2025 | 8:14 PM IST
Reliance Jio
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Reliance Jio Q1 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम कंपनी Jio ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने शुक्रवार, 18 जुलाई को अपने रिजल्ट की घोषणा की, जिसमें कंपनी ने 25 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ 7,110 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया । पिछले साल की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 5,698 करोड़ रुपये था। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर भी मुनाफे में 1.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जो मार्च 2025 की तिमाही में 7,022 करोड़ रुपये था।

कंपनी की इनकम भी इस तिमाही में 41,054 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही के 34,548 करोड़ रुपये की तुलना में 18.8 फीसदी अधिक है। वहीं, पिछली तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) के 39,853 करोड़ रुपये की तुलना में इनकम में 3 फीसदी का इजाफा हुआ। Jio की डिजिटल सर्विसेज की होल्डिंग कंपनी, Jio प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) ने इस तिमाही में 18,135 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 23.9 फीसदी अधिक है। कंपनी का EBITDA मार्जिन भी 210 बेसिस पॉइंट्स बढ़ा है।

Also Read: JSW Steel Q1 Results: Q1 में कंपनी ₹2,184 करोड़ का मुनाफा, सालाना आधार पर 158% की जबरदस्त बढ़त

5G और Jio Airfiber से कंपनी को बड़ा फायदा

Jio की 5G सेवाओं की स्पीड ने इस तिमाही में कंपनी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। कंपनी ने 213 मिलियन 5G ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया, जो एक बड़ा मील का पत्थर है। इसके अलावा, Jiofiber के तहत होम ब्रॉडबैंड सेवाओं ने भी 20 मिलियन कनेक्शनों का आंकड़ा छू लिया, जो कंपनी की फिक्स्ड-लाइन ग्रोथ रणनीति की कामयाबी को दिखाता है। इस तिमाही में Jio ने 9.9 मिलियन नए ग्राहक जोड़े, जिससे कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या 498 मिलियन के करीब पहुंच गई।

Jio Airfiber ने भी इस तिमाही में इतिहास रच दिया। यह दुनिया की सबसे बड़ी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) सेवा बन गई, जिसके ग्राहक आधार 7.4 मिलियन तक पहुंच गए। कंपनी ने अपनी खास पॉइंट-टू-मल्टी-पॉइंट (P2MP) UBR टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर फाइबर जैसा इंटरनेट अनुभव कम लागत में दिया। इस तकनीक की मदद से Jio ने हर महीने करीब 10 लाख नए होम कनेक्शन जोड़े।

रिजल्ट की घोषणा के बाद Jio इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश एम. अंबानी ने कहा, “यह Jio के लिए एक मील का पत्थर वाली तिमाही रही। हमारे 5G ग्राहक 200 मिलियन और होम कनेक्शन 20 मिलियन के पार पहुंच गए हैं। JioGames क्लाउड और JioPC जैसी नई सेवाओं के साथ हम भारत में डिजिटल सेवाओं को और सस्ता और सुलभ बनाने के लिए काम कर रहे हैं।”

First Published - July 18, 2025 | 8:10 PM IST

संबंधित पोस्ट