रिलायंस ब्रांड्स का इटली के लग्जरी ब्रांड संग करार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 7:07 PM IST

रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (आरबीएल) ने इटली के लग्जरी एवं लाइफस्टाइल ब्रांड टॉड्स के साथ दीर्घकालिक फ्रेंचाइजी करार किया है।
सोमवार को जारी एक संयुक्त बयान के मुताबिक, इस समझौते के तहत रिलायंस ब्रांडस अब भारतीय बाजारों में टॉड्स के फुटवियर, हैंडबैग एवं एक्सेसरीज सहित सभी उत्पादों की विक्रेता बन जाएगी। हालांकि, रिलायंस के लग्जरी ई-कॉमर्स मंच पर टॉड्स के उत्पाद पहले से उपलब्ध हैं। इस समझौते के तहत टॉड्स के पहले से मौजूद शोरूम का प्रबंधन अब आरबीएल के जिम्मे होगा। साथ ही भारतीय बाजारों में इस ब्रांड को मजबूत बनाने पर भी जोर दिया जाएगा। आरबीएल के प्रबंध निदेशक दर्शन मेहता ने कहा, दुनिया के लग्जरी बाजार में टॉड्स ने शानदार मुकाम हासिल किया है। हम भारतीय बाजार में ऐसे ब्रांड के साथ साझेदारी करके रोमांचित हैं जिसने अपनी गुणवत्ता, शिल्प कौशल और स्टाइल को बनाए रखा है।
टॉड्स के ब्रांड महाप्रबंधक कार्लाे अल्बर्टाे बेरेटा ने कहा, हम मानते हैं कि गुणवत्ता और आधुनिक व परिष्कृत जीवनशैली के लिए हमारा साझा जुनून हमें इस महत्वपूर्ण साझेदारी को पूरी क्षमता से दर्शाने का मौका देगा। इटली में 100 साल पहले एक छोटी लेदर शू कंपनी के रूप में शुरू हुई टॉड्स आज लग्जरी ब्रांड में एक बड़ा नाम है। दुनियाभर में इसके 318 स्टोर एवं 88 फ्रैंचाइजी स्टोर हैं। रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की सहायक इकाई आरबीएल ने वर्ष 2007 में परिचालन शुरू किया था। इसने लग्जरी एवं प्रीमियम खंड में वैश्विक ब्रांडों के साथ जुडऩे के साथ ही पिछले पांच वर्षों में स्वदेशी भारतीय डिजाइनर ब्रांड के परिचालन में भी निवेश किया है।    

First Published : May 9, 2022 | 11:27 PM IST