रेकिट बेंकिजर को मार्च तिमाही में भारत से दम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 5:22 AM IST

देश में कोविड वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में तेजी के बीच जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान रेकिट बेंकिजर के प्रमुख स्वास्थ्य एवं स्वच्छता उत्पादों की जबरदस्त बिक्री हो रही है। कंपनी ने अपने सभी प्रमुख बाजारों में दो अंकों में वृद्धि दर्ज की है लेकिन भारत में उसका कारोबार सबसे दमदार बनकर उभरा है।
कंपनी के स्वच्छता पोर्टफोलियो ने दो अंकों में वृद्धि दर्ज की है लेकिन उसका कारोबार खासतौर पर भारत, उत्तरी अमेरिका और ब्रिटेन में काफी दमदार है। कंपनी के स्वच्छता पोर्टफोलियो में लाइजॉल, एयर विक और फिनिश जैसे होमकेयर उत्पाद शामिल हैं। कंपनी के 1,44,683 करोड़ रुपये के कुल वार्षिक राजस्व में स्वच्छता उत्पादों का योगदान 47 फीसदी है। मार्च तिमाही के दौरान इसमें 28.5 फीसदी की वृद्धि हुई जिसे 22.6 फीसदी के वॉल्यूम ग्रोथ से बल मिला।
कंपनी ने आज वित्तीय नतीजा जारी करने के बाद विश्लेषकों से बातचीत में कहा, ‘प्रमुख कारोबार में वृद्धि के अलावा लाइजॉल उभरते अवसरों से लगातार राजस्व अर्जित कर रहा है। एयर विक और फिनिश में प्रत्येक ने दो अंकों में राजस्व वृद्धि दर्ज की है। हर्पिक 2020 के अपने दमदार प्रदर्शन के साथ ऊंची एकल अंक में वृद्धि दर्ज की है और अपने उद्देश्यपूर्ण विपणन के जरिये श्रेणी में लगातार अपनी पैठ बेहतर कर रहा है।’ कंपनी के स्वास्थ्य पोर्टफोलियो का प्रतिनिधित्व मुख्य तौर पर डेटॉल ब्रांड करता है। डेटॉल की मात्रात्मक बिक्री 14.2 फीसदी घट गई जिससे सालाना आधार पर 13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि इस गिरावट की भरपाई भारत के अन्य बाजार ने कर दी।
कंपनी ने कहा, ‘भौगोलिक आधार पर भारत में हमने दो अंकों की वृद्धि दर्ज की जबकि चीन, ब्रिटेन और रूस में प्रदर्शन दमदार रहा।’ डेटॉल से प्राप्त राजस्व में सालाना आधार पर स्थिरता दिखी। पेंट्री लोडिंग अधिक होने के कारण इसकी रफ्तार सुस्त पड़ गई लेकिन कुल मिलाकर मांग कोविड-पूर्व स्तर के मुकाबले अधिक रही। भारत में राजस्व वृद्धि दमदार रही जिसे दमदार मांग और कीटाणुरोधी स्प्रे एवं लाउंड्री सैनिटाइजर जैसी श्रेणियों में विस्तार से बल मिला।

First Published : April 28, 2021 | 11:54 PM IST