कंपनियां

रियल्टी कंपनी का मुनाफा 75% उछला, रियल एस्टेट और इंजीनियरिंग कारोबार ने बढ़ाई कमाई

दिसंबर तिमाही में रेमंड की आमदनी ₹985 करोड़ के पार, रियल एस्टेट खंड की बिक्री बुकिंग ₹505 करोड़ रही

Published by
भाषा   
Last Updated- January 30, 2025 | 10:17 PM IST

रियल एस्टेट और इंजीनियरिंग कारोबार में सक्रिय रेमंड लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 75 प्रतिशत बढ़कर 72.28 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 41.35 करोड़ रुपये रहा था।

रेमंड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 985.35 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 726.91 करोड़ रुपये थी। मुंबई स्थित रेमंड लिमिटेड में अब रियल एस्टेट और इंजीनियरिंग कारोबार में शामिल हैं।

इसमें लाइफस्टाइल कारोबार शामिल नहीं है, जिसे अलग सूचीबद्ध इकाई रेमंड लाइफस्टाइल लिमिटेड में शामिल कर दिया गया है। रियल एस्टेट खंड में, कंपनी का बिक्री बुकिंग मूल्य दिसंबर तिमाही के दौरान 505 करोड़ रुपये रहा।

First Published : January 30, 2025 | 10:17 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)