रियल एस्टेट

जनवरी-जून के बीच रिटेल लीजिंग 65 प्रतिशत बढ़ी

इस अवधि के दौरान फैशन और अपैरल कारोबारियों की हिस्सेदारी करीब 47 प्रतिशत रही है, जिसके बाद लग्जरी की 13 प्रतिशत, फूड ऐंड बेवरिज की 8 प्रतिशत हिस्सेदारी रही है।

Published by
राघव अग्रवाल   
Last Updated- August 17, 2023 | 10:24 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में 2023 के पहले 6 महीने में रिटेल लीजिंग में 65 प्रतिशत वृद्धि हुई है। यह पिछले साल के 4,20,000 वर्ग फुट से बढ़कर 7,00,000 वर्ग फुट हो गया है। रियल एस्टेट संपत्ति सलाहकार सीबीआरई दक्षिण एशिया की रिपोर्ट में यह सामने आया है।

‘इंडिया रिटेल फिगर्स एच-1 2023’ के मुताबिक प्रमुख सौदा कपड़े के ब्रांड त्वमेव ने साउथ एक्सटेंशन-2 में 10,000 वर्गफुट जगह के लिए किया है। इसके बाद ऐपल ने साकेत के सलेक्ट सिटी वाक मॉल में 8,800 वर्गफुट और कॉफी व सैंडविच चेन प्रेट ए मैंगर ने इसी मॉल में 1,160 वर्गफुट जगह ली है।

इस अवधि के दौरान फैशन और अपैरल कारोबारियों की हिस्सेदारी करीब 47 प्रतिशत रही है, जिसके बाद लग्जरी की 13 प्रतिशत, फूड ऐंड बेवरिज की 8 प्रतिशत हिस्सेदारी रही है। अगर पूरे भारत के आंकड़े देखें तो जनवरी से जून के दौरान पिछले साल की समान अवधि की तुलना में रिटेल लीजिंग में 24 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है।

जुलाई-दिसंबर से तुलना की जाए तो मांग 15 प्रतिशत ज्यादा रही है। इस अवधि के दौरान कुल लीजिंग 20 लाख वर्गफुट रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में 23.1 लाख वर्गफुट थी।

First Published : August 17, 2023 | 10:24 PM IST