सार्वजनिक क्षेत्र की NBCC (India) लिमिटेड को उत्तराखंड निवेश व अवसंरचना बोर्ड (Uttarakhand Investment and Infrastructure Development Board (UIIDB)) से 439 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी की ओर से मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना के अनुसार, 439 करोड़ रुपये के ठेके के तहत कंपनी को रोड़ी बेलवाला क्षेत्र पुनरोद्धार, सती कुंड और आसपास के विकास, हर की पौड़ी व सुभाष घर पुनरोद्धार और रेलवे स्टेशन (मौजूदा बस स्टैंड, हरिद्वार) के सामने ऊपरी सड़क पर पार्किंग तथा वाणिज्यिक क्षेत्र का पुनर्विकास करना है।
इसमें कहा गया, एनबीसीसी को सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलिमैटिक्स (Centre for Development of Telematics (C-DOT)) से 219.45 करोड़ रुपये का एक और ठेका भी मिला है। इसके तहत कंपनी को नई दिल्ली के महरौली में सी-डॉट परिसर, डाटा सेंटर, आवास एवं छात्रावास, तकनीकी ब्लॉक तथा आवासीय भवनों आदि सहित विभिन्न इमारतों की योजना, पर्यवेक्षण, निर्माण एवं विकास के लिए परियोजना प्रबंधन परामर्श सेवाएं प्रदान करनी हैं। एनबीसीसी परियोजना प्रबंधन परामर्श और रियल एस्टेट कारोबार में है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
बड़ी खबर! चीन के इन 4 उत्पादों पर लगी एंटी-डंपिंग ड्यूटी, किन कंपनियों के शेयर बनेंगे राकेट?
Real Estate सेक्टर में मंदी की आहट? Report में खुलासा- तिमाही में 23% घटी बिक्री
NBCC के CMD ने बता दिया टारगेट, चुनकर चौंक जाएंगें आप, क्या भागेगा शेयर?