facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

Real Estate: ISB-Housing.com की joint report में खुलासा, सोना उगल रहा है Delhi-NCR का प्रॉपर्टी बिजनेस

(Housing Price Index) से पता चलता है कि 2024 की अंतिम तिमाही में पूरे भारत में आवास कीमतें स्थिर हो गई हैं।

Last Updated- March 25, 2025 | 5:43 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर

हाउसिंग डॉट कॉम और आईएसबी की रिपोर्ट के अनुसार अधिक मांग के चलते दिल्ली-एनसीआर में आवास मूल्य सूचकांक (HPI) पिछले साल दिसंबर में सितंबर की तुलना में 17 अंक बढ़ा है। ऑनलाइन रियल एस्टेट परामर्श मंच हाउसिंग डॉट कॉम और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) की संयुक्त पहल आवास मूल्य सूचकांक (एचपीआई) नई आवासीय संपत्तियों की बिक्री कीमतों में होने वाले बदलाव पर नजर रखता है।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘दिसंबर, 2024 में एचपीआई 195 अंक पर था, जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (National Capital Region ) में संपत्ति की कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि को दर्शाता है।’’ दिल्ली-एनसीआर में औसत कीमत 8,105 रुपये प्रति वर्ग फुट है। रिपोर्ट कहती है, ‘‘सितंबर की तुलना में दिसंबर में एनसीआर के लिए एचपीआई 17 अंक बढ़ा। कीमतों में तेजी मुख्य रूप से आलीशान संपत्तियों की मांग के कारण हुई।’’

हाउसिंग डॉट कॉम और आईएसबी ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में कीमतों में बढ़ोतरी जारी रहने की उम्मीद है। हाउसिंग डॉट कॉम (Housing.com) और प्रॉपटाइगर डॉट कॉम (PropTiger.com) के समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) ध्रुव अग्रवाल ने कहा, ‘‘आम बजट 2025-26 (Union Budget 2025-26 ) में घोषित बेहतर कर छूट और ब्याज दरों में राहत के रूप में सकारात्मक उपाय पहले ही किए जा रहे हैं, हालांकि भू-राजनीतिक मुद्दे लागत को बढ़ाकर चुनौतियां बढ़ा सकते हैं।’’

Indian School of Business (ISB) में अर्थशास्त्र और सार्वजनिक नीति के सहायक प्रोफेसर शेखर तोमर ने कहा कि ताजा आवास मूल्य सूचकांक (Housing Price Index) से पता चलता है कि 2024 की अंतिम तिमाही में पूरे भारत में आवास कीमतें स्थिर हो गई हैं। सूचकांक के लिए 13 शहरों – अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, फरीदाबाद, गांधीनगर, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, नोएडा और पुणे से तिमाही आधार पर आंकड़े जमा किए गए।

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

Kajol ने फिर किया कर्मशियल प्रॉपर्टी में निवेश, Real Estate Investment के ‘सिंघम’ है काजोल- अजय देवगन

Real Estate के भी खिलाड़ी निकले अक्षय कुमार, कुछ साल में कमा डाला 84% प्रॉफिट

Real Estate सेक्टर में मंदी की आहट? Report में खुलासा- तिमाही में 23% घटी बिक्री

 

Real Estate की ₹40,000 करोड़ की खबर, पढ़ें DLF का बड़ा एलान

 

 

 

First Published - March 25, 2025 | 5:43 PM IST

संबंधित पोस्ट