रियल एस्टेट

Macrotech ने जून तिमाही में मुंबई, पुणे में तीन जमीन के टुकड़े खरीदे

Macrotech ने अपने ताजा परिचालन ब्योरे मे इस बात का उल्लेख नहीं किया है कि उसने सीधे तौर पर जमीन खरीदी है या भूस्वामियों के साथ संयुक्त विकास समझौता (जेडीए) किया है।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 14, 2024 | 3:31 PM IST

घरों की मजबूत मांग को देखते हुए रियल्टी कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स ने अप्रैल-जून तिमाही के दौरान मुंबई क्षेत्र और पुणे में 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री क्षमता वाली परियोजनाओं को विकसित करने के लिए तीन जमीन के टुकड़े (भूखंड) का अधिग्रहण किया है।

लोढ़ा ब्रांड के तहत अपनी संपत्तियों का विपणन करने वाली मुंबई स्थित मैक्रोटेक डेवलपर्स दो तरीकों- प्रत्यक्ष खरीद और भूस्वामियों के साथ साझेदारी से भूमि अधिग्रहण कर रही है।

मैक्रोटेक डेवलपर्स ने कहा, ‘‘हमने एमएमआर (मुंबई महानगर क्षेत्र) और पुणे में तीन परियोजनाएं जोड़ी हैं, जिनका जीडीवी (सकल विकास मूल्य) 11,100 करोड़ रुपये है, जो पूरे वर्ष के लक्ष्य 21,000 करोड़ रुपये का 50 प्रतिशत से अधिक है।’’

कंपनी ने अपने ताजा परिचालन ब्योरे मे इस बात का उल्लेख नहीं किया है कि उसने सीधे तौर पर जमीन खरीदी है या भूस्वामियों के साथ संयुक्त विकास समझौता (जेडीए) किया है। वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कंपनी ने 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की संभावित बिक्री मूल्य वाली आवास परियोजनाओं के निर्माण के लिए कई नए भूखंड जोड़े हैं। मजबूत आवास मांग के बीच कारोबार विस्तार के लिए लगभग सभी सूचीबद्ध रियल्टी कंपनियां आक्रामक तरीके से जमीन खरीद रही हैं।

मैक्रोटेक डेवलपर्स की चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बिक्री बुकिंग 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,030 करोड़ रुपये रही, जबकि एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में यह 3,350 करोड़ रुपये थी।

First Published : July 14, 2024 | 3:31 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)