रियल एस्टेट

भारत में बढ़ी ग्रीन सर्टिफाइड ऑफिस की डिमांड, 24% अधिक किराया होने के बावजूद कंपनियां कर रहीं पसंद

एनारॉक रिपोर्ट के मुताबिक ग्रीन सर्टिफाइड ऑफिस स्पेस की मांग और किराया दोनों बढ़े हैं, जबकि नॉन-ग्रीन ऑफिस में वैकेंसी अधिक है।

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- August 04, 2025 | 7:41 PM IST

भारत में ग्रीन सर्टिफाइड (Green-Certified) ए ग्रेड ऑफिस स्पेस की मांग तेजी से बढ़ रही है। जिससे इनका किराया सामान्य ए ग्रेड ऑफिस की तुलना अधिक है। साथ ही इनका वैकेंसी लेवल भी कम है। इस साल की पहली छमाही के दौरान ग्रीन सर्टिफाइड ए ग्रेड ऑफिस स्टॉक में 65 फीसदी इजाफा हुआ है।

संपत्ति सलाहकार फर्म एनारॉक समूह के अनुसार नियमित ग्रेड ए ऑफिस स्टॉक की तुलना में उच्च-किराये के बावजूद पिछले छह वर्षों में ग्रीन सर्टिफाइड ऑफिस स्पेस लीज पर लेने में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। देश के शीर्ष 7 शहरों में ग्रीन सर्टिफाइड ऑफिस स्पेस का औसत मासिक किराया नॉन- ग्रीन सर्टिफाइड ए ग्रेड ऑफिस की तुलना में 24 फीसदी तक ज्यादा है।

मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (एमएमआर) में ए ग्रेड ऑफिस स्पेस का औसत किराया 143 रुपये वर्ग फुट है, जबकि ग्रीन सर्टिफाइड ए ग्रेड ऑफिस स्पेस का किराया इससे 24 फीसदी अधिक 177 रुपये प्रति वर्ग फुट है। चेन्नई में यह 16 फीसदी, कोलकाता में 4 फीसदी अधिक है ।

ग्रीन सर्टिफाइड ऑफिस में वैकेंसी लेवल भी है कम

उच्च किराये के बावजूद शीर्ष शहरों में ग्रीन सर्टिफाइड ऑफिस स्पेस में वैकेंसी लेवल भी नॉन- ग्रीन सर्टिफाइड ऑफिस स्पेस की तुलना में कम है। ग्रीन सर्टिफाइड ऑफिस स्पेस में वैकेंसी लेवल 14 फीसदी है, जबकि नॉन ग्रीन सर्टिफाइड में यह इससे अधिक 16.30 फीसदी है। शीर्ष 7 शहरों में चेन्नई एकमात्र ऐसा शहर है जहां ग्रीन सर्टिफाइड बिल्डिंग में वैकेंसी लेवल नॉन ग्रीन सर्टिफाइड की तुलना में अधिक है।

Also Read: कोविड महामारी के बाद रियल एस्टेट को बैंक और NBFC से मिला भारी फंड, IPO से भी जुटाए ₹400 अरब

एनसीआर और हैदराबाद में ग्रीन सर्टिफाइड बिल्डिंग में सबसे अधिक 20-20 फीसदी वैकेंसी लेवल है, जबकि इन शहरों में नॉन सर्टिफाइड बिल्डिंग में वैकेंसी लेवल इससे अधिक क्रमश: 22.20 और 26.60 फीसदी है। एमएमआर में ग्रीन सर्टिफाइड बिल्डिंग में वैकेंसी लेवल सबसे कम 8 फीसदी है और इस रीजन में नॉन सर्टिफाइड बिल्डिंग में वैकेंसी लेवल इससे अधिक 15.10 फीसदी है।

कुल ए ग्रेड ऑफिस स्पेस में 60% से अधिक ग्रीन सर्टिफाइड

एनारॉक के मुताबिक 2025 की पहली छमाही तक शीर्ष 7 शहरों में लगभग 86.5 करोड़ वर्ग फुट ग्रेड ए ऑफिस स्टॉक है, इसमें 61 फीसदी यानी 53 करोड़ वर्ग फुट ग्रीन सर्टिफाइड ऑफिस स्टॉक है, जबकि 2019 में यह लगभग 32.2 करोड़ वर्ग फुट था। इस साल की पहली छमाही में 7 प्रमुख शहरों में ऑफिस की कुल मांग 268 लाख वर्ग फुट रही, इसमें 74 फीसदी करीब 200 लाख वर्ग फुट ग्रीन सर्टिफाइड ऑफिस लीज पर लिए गए। एनारॉक समूह के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि शीर्ष 7 शहरों में बेंगलुरु में ग्रीन सर्टिफाइड ऑफिस स्टॉक का प्रतिशत सबसे अधिक 73 फीसदी है।

City Total Grade A Office Stock Vacancy Green Certified Office Stock Vacancy
Bangalore 12.40% 12%
MMR 15.10% 8%
NCR 22.20% 20%
Chennai 9.10% 13%
Hyderabad 26.60% 20%
Pune 11.75% 11%
Kolkata 17.90% 17%
PAN India 16.30% 14%
First Published : August 4, 2025 | 7:34 PM IST