facebookmetapixel
आपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार8 साल में सबसे बेहतर स्थिति में ऐक्टिव ईएम फंड, 2025 में अब तक दिया करीब 26% रिटर्नडिजिटल युग में श्रम सुधार: सरकार की नई श्रम शक्ति नीति में एआई और कौशल पर जोरस्वदेशी की अब खत्म हो गई है मियाद: भारतीय व्यवसायों को प्रतिस्पर्धा करना सीखना होगा, वरना असफल होना तयकिसी देश में आ​र्थिक वृद्धि का क्या है रास्ता: नोबेल विजेताओं ने व्यवहारिक सोच और प्रगति की संस्कृति पर दिया जोरनिवेश के लिहाज से कौन-सा देश सबसे सुरक्षित है?म्युचुअल फंड उद्योग ने SEBI से नियमों में ढील की मांग की, AMCs को वैश्विक विस्तार और नए बिजनेस में एंट्री के लिए चाहिए छूटRBI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! SME IPOs में खतरे की घंटीRBI Gold Reserves: रिजर्व बैंक के पास 880 टन से ज्यादा सोना, वैल्यू 95 अरब डॉलरInfosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग किया

DLF करेगी 3,500 करोड़ रुपये का निवेश, गुरुग्राम में बनेंगे 1,100 से ज्यादा लग्जरी अपार्टमेंट्स

Last Updated- March 19, 2023 | 9:32 PM IST
DLF

जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी DLF गुरुग्राम में एक नई आलीशान आवासीय परियोजना (हाउसिंग प्रोजेक्ट) का निर्माण करने के लिए अगले चार साल में 3,500 करोड़ रुपये निवेश करेगी। DLF ‘द आर्बर’ नाम से नई आवासीय परियोजना विकसित करेगी।

यह परियोजना लगभग 25 एकड़ में होगी और इसमें 1,137 अपार्टमेंट के साथ पांच बहुमंजिला इमारतें होंगी।

बाजार मूल्य की नजर से देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी DLF ने 15 से 17 फरवरी तक लगभग आठ हजार करोड़ रुपये में सभी 1,137 अपार्टमेंट बेच दिए हैं। प्रत्येक अपार्टमेंट की कीमत सात करोड़ या इससे ज्यादा है।

DLF लिमिटेड के मुख्य कार्याधिकारी (CEO) अशोक त्यागी ने कहा, “हम इस नई परियोजना में लगभग 45 लाख वर्गफुट क्षेत्रफल विकसित करेंगे।” निर्माण कीमत के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस आलीशान परियोजना में किए गए वादों के अनुसार यह लगभग 7,000-8000 रुपये प्रतिवर्ग फुट रहेगा।

त्यागी ने कहा कि कुल सीमेंट और इस्पात जैसे प्रमुख निर्माण सामग्रियों की कीमतें बढ़ने से संपूर्ण परियोजना की कीमत बढ़ गई।

DLF के समूह कार्यकारी निदेशक आकाश ओहरी ने कहा, “कुल निर्माण कीमत अगले चार साल में 3,500 करोड़ के आसपास रहेगी।”

कंपनी ने गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन मार्ग पर सेक्टर 63 में स्थित इस परियोजना में अपार्टमेंट 18,000 रुपये प्रति वर्गफुट की दर से बेचे हैं।

First Published - March 19, 2023 | 4:29 PM IST

संबंधित पोस्ट