रियल एस्टेट

Brigade Enterprises ने अप्रैल-दिसंबर में 2,618.5 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेचीं

संपत्तियों की बेहतर मांग और अधिक कीमतों की वजह से उसकी बिक्री बढ़ी है

Published by
भाषा
Last Updated- February 13, 2023 | 3:42 PM IST

रियल्टी कंपनी ब्रिगेड एंटरप्राइजेज की हाउसिंग और मार्केटिंग संपत्तियों की बिक्री चालू वित्त वर्ष (2022-23) की पहली तीन तिमाहियों यानी अप्रैल-दिसंबर के दौरान 31 प्रतिशत बढ़कर 2,618.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

कंपनी ने सोमवार को कहा कि संपत्तियों की बेहतर मांग और अधिक कीमतों की वजह से उसकी बिक्री बढ़ी है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 1,994.8 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेची थीं।

बेंगलूरु की कंपनी Brigade Enterprises देश की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है। इसकी दक्षिण भारत में मजबूत उपस्थिति है। मात्रा के संदर्भ में, कंपनी की बिक्री बुकिंग इस अवधि में 25 प्रतिशत बढ़कर 39,58,000 वर्ग फुट हो गई। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 31,68,000 वर्ग फुट रहा था। इस दौरान कंपनी की बिक्री से प्राप्तियां पांच प्रतिशत बढ़कर 6,616 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई। एक साल पहले इसी अवधि में यह 6,298 रुपये प्रति वर्ग फुट थी।

First Published : February 13, 2023 | 3:42 PM IST