facebookmetapixel
Year Ender 2025: ट्रंप के जवाबी शुल्क से हिला भारत, 2026 में विविध व्यापार रणनीति पर जोर छोटे राज्य बन गए GST कलेक्शन के नायक: ओडिशा और तेलंगाना ने पारंपरिक आर्थिक केंद्रों को दी चुनौतीYear Ender 2025: इस साल बड़ी तादाद में स्वतंत्र निदेशकों ने दिया इस्तीफा, जानें वजहेंGMP अनुपालन की चुनौती, एक चौथाई MSME दवा विनिर्माता ही मानकों पर खरा उतर पाएंगीतेजी के बाद नए साल में अमेरिका फोक्स्ड फंड्स का कम रह सकता है जलवासाल 2026 में क्या बरकरार रहेगी चांदी की चमक! एक्सपर्ट्स ने बताई आगे की इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी 2025 में चमका सोना, लेकिन 2026 में निवेशक सावधान: रिटर्न के पीछे भागने से बचें और संतुलन बनाए रखेंYear Ender 2025: भयावह हादसों ने दिए गहरे जख्म, प्लेन क्रैश, आग, बाढ़ और भगदड़ ने खोली व्यवस्थाओं की कमजोरियांटाटा पावर का बड़ा लक्ष्य: 15% ऑपरेशन प्रॉफिट और मुंद्रा प्लांट जल्द फिर से शुरू होने की उम्मीदस्टोनपीक का ओपन ऑफर: कैस्ट्रॉल इंडिया के शेयर में बड़ी तेजी की संभावना कम

एकीकरण के लिए तैयार रियल एस्टेट

पर्याप्त रकम के साथ स्थापित कंपनियों के पास आने वाले वर्षों के दौरान 50 फीसदी से अधिक इन्वेंट्री होगी।  

Last Updated- April 30, 2025 | 11:30 PM IST
Real Estate

देश के रियल एस्टेट क्षेत्र में एकीकरण की रफ्तार तेज होने वाली है क्योंकि ग्राहकों का रुझान ग्रेड ए डेवलपरों की ओर बढ़ रहा है। इस श्रेणी के डेवलपर ग्राहकों को बिना किसी देरी के तय समय पर मकान सौंप रहे हैं। इक्रा के अनुसार, प्रमुख सूचीबद्ध डेवलपरों की बाजार हिस्सेदारी कुल बिक्री मूल्य के प्रतिशत में बढ़ी है। प्रमुख कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों और उद्योग विशेषज्ञों ने कहा कि पर्याप्त रकम के साथ स्थापित कंपनियों के पास आने वाले वर्षों के दौरान 50 फीसदी से अधिक इन्वेंट्री होगी।  

डीएलएफ होम डेवलपर्स लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य कारोबार अधिकारी आकाश ओहरी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘दूसरों की पिछली कारगुजारी के कारण एकीकरण हो रहा है। ऐसा नहीं है कि लोगों ने उन्हें अवसर नहीं दिए। आप लोगों का पैसा लेकर उसके साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते। रेरा आने के बाद डेवलपरों की जवाबदेही काफी बढ़ गई है और सरकार का रुख भी काफी सख्त है। इससे व्यवस्था बदल रही है।’ पहले डेवलपरों ने कई रिहायशी परियोजनाओं में न केवल देरी की है बल्कि बैंक ऋण की अदायगी में भी चूक की है। उन्होंने सैकड़ों मकान खरीदारों को वित्तीय संकट में धकेल दिया और कुछ लोगों की जीवन भर की बचत उनकी अधूरी परियोजनाओं में फंस गई। ऐसे में राहत के लिए उन्हें सरकार और अदालतों से गुहार करनी पड़ी। तभी से इस क्षेत्र के लिए सख्त मानदंड तैयार किए गए और रियल एस्टेट विनियमन अधिनियम (रेरा) को लागू किया गया।

टाटा रियल्टी ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी संजय दत्त ने कहा, ‘रेरा, ऋण शोधन अक्षमता एवं दिवालिया संहिता (आईबीसी), बाजार नियामक सेबी और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किए गए अन्य उपायों के साथ नियामकीय सुधारों से यह सुनिश्चित हुआ है कि मौजूदा प्रतिस्पर्धी बाजार में केवल अनुशासित एवं पेशेवर नजरिये वाले डेवलपर ही सफल होंगे।’

नीतिगत सुधारों ने उन डेवलपरों को बाजार से बाहर करने में मदद की है जो भरोसेमंद नहीं थे और नियमों का अनुपालन नहीं कर रहे थे। ऐसे डेवलपरों को आखिरकार बाजार से बाहर होना पड़ा और इससे असंगठित क्षेत्र को औपचारिक बनाने में मदद मिली।

मैक्रोटेक डेवलपर्स (लोढ़ा) के प्रबंध निदेशक अभिषेक लोढ़ा ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजों से जुड़ी विश्लेषकों से बातचीत में कहा, ‘रियल एस्टेट क्षेत्र में उपभोक्ता, ऋणदाता और भूस्वामी यानी तीनों मोर्चों पर एकीकरण हो रहा है। तीनों का रुख बिल्कुल स्पष्ट है कि वे कुछ ही डेवलपरों के साथ खरीदार अथवा साझेदार या विक्रेता अथवा ऋणदाता के रूप में काम करना चाहते हैं।’

रियल एस्टेट सलाहकार फर्म एनारॉक ग्रुप के चेयरपर्सन अनुज पुरी ने कहा कि रिहायशी क्षेत्र में 35 से 40 फीसदी बाजार हिस्सेदारी ग्रेड ए डेवलपरों के पास है। इसमें सूचीबद्ध एवं बड़ी कंपनियां शामिल हैं। सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया के संस्थापक और चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने कहा, ‘साल 2017 में सभी ब्रांडेड कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी 17 फीसदी थी। मगर आज यह आंकड़ा बढ़कर 35 फीसदी से अधिक हो चुका है। अगले कुछ वर्षों में इसके 50 फीसदी के पार पहुंचने की उम्मीद है। बड़ी कंपनियां छोटी का अधिग्रहण कर लेंगी।’

रेटिंग एजेंसी इक्रा की उपाध्यक्ष एवं को-ग्रुप हेड (कॉरपोरेट रेटिंग) अनुपमा रेड्डी ने कहा कि कुल बिक्री मूल्य में सूचीबद्ध प्रमुख डेवलपरों की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2019 में 10.3 फीसदी थी जो बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 15.1 फीसदी हो गई।

इंडिया रेटिंग्स ऐंड रिसर्च के सहायक निदेशक विकास आनंद ने कहा कि ग्रेड ए अथवा टियर-1 डेवलपरों की बाजार हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2021 से वित्त वर्ष 2023 के दौरान बढ़ी है। इससे रियल एस्टेट क्षेत्र में संयुक्त उद्यमों और संयुक्त परियोजनाओं में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा, ‘टियर-1 रिहायशी कंपनियां अभी भी अग्रणी बनी हुई हैं। वे जबरदस्त बिक्री दर्ज कर रही हैं क्योंकि बाजार में उनका एकीकरण हो रहा है और ग्राहकों के बीच उनकी साख एवं ब्रांड पहचान दमदार है।’

कोविड के बाद रियल एस्टेट में आई तेजी के बीच कंपनियों की प्री-सेल्स ग्रोथ यानी परियोजना पूरी होने से पहले हुई बिक्री में वृद्धि भी बाजार में मजबूती की ओर इशारा करती है। शीर्ष डेवलपरों की वृद्धि की झलक उनके बाजार पूंजीकरण में भी मिलती है। मैक्रोटेक डेवलपर्स का बाजार पूंजीकरण बढ़कर अप्रैल 2025 में 1.32 लाख करोड़ रुपये हो गया। डीएलएफ का बाजार पूंजीकरण बढ़कर अप्रैल 2025 में 1.7 लाख करोड़ रुपये हो गया। गोदरेज प्रॉपर्टीज का बाजार पूंजीकरण मार्च 2019 में 18,647 करोड़ रुपये था जो बढ़कर अप्रैल 2025 में 64,622 करोड़ रुपये हो गया। ऋणदाता रियल एस्टेट डेवलपरों के परियोजना निष्पादन संबंधी ट्रैक रिकॉर्ड पर बारीकी से गौर करते हैं। इस क्षेत्र की बड़ी कंपनियां बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) पर निर्भर हैं, जबकि पूंजी के अभाव ने छोटी कंपनियों को वैकल्पिक निवेश फंड (एआईएफ) की ओर धकेल दिया है। एआईएफ को किसी खास परिसंपत्ति में किए गए निवेश पर रिटर्न मिलता है।

रियल एस्टेट निजी इक्विटी फर्म आर्बर इन्वेस्टमेंट्स के संस्थापक चिराग मेहता ने कहा कि मझोले बाजार के डेवलपरों को काफी कठिनाई से जूझना पड़ रहा है क्योंकि अब चोटी के बिल्डर ही अधिकांश तरलता को नियंत्रित कर रहे हैं।

First Published - April 30, 2025 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट