facebookmetapixel
₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयारSBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाववेनेजुएला को तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए 2040 तक 183 अरब डॉलर निवेश की जरूरतBudget 2026: चावल निर्यातकों ने बजट में कर, ब्याज और ढुलाई में राहत की मांग कीरूसी तेल की अफवाहों पर Reliance का पलटवार, कहा- खबरें ‘पूरी तरह से झूठी हैं’LIC Scheme: 10वीं पास महिलाओं के लिए खास स्कीम, हर महीने ₹7,000 तक की कमाई का मौकासीमेंट कंपनियों की बल्ले-बल्ले! दिसंबर तिमाही में मुनाफा 65% तक बढ़ने की उम्मीद, ब्रोकरेज ने चुने 3 स्टॉक्सनया साल, नया मनी प्लान! निवेश, बचत और वेल्थ बनाने की रणनीति, याद रखें एक्सपर्ट के 4 टिप्स

वित्तीय चुनौतियों के बीच रवींद्रन ने Byju’s में झोंकी रकम

पिछले कुछ महीनों में बैजू रवींद्रन ने अपनी जेब से लगाए हैं 4,000 करोड़ रुपये

Last Updated- December 05, 2023 | 9:29 PM IST
Byju's

एडटेक फर्म बैजूस के संस्थापक बैजू रवींद्रन ने पिछले कुछ महीनों में 4,000 करोड़ रुपये की अपनी पूंजी कंपनी में लगाई है क्योंकि बैजूस नई पूंजी हासिल करने, वित्तीय रिपोर्टिंग में देरी और लेनदारों संग कानूनी विवाद समेत कई चुनौतियों से जूझ रही है।

एक सूत्र ने कहा, रवींद्रन ने कंपनी को मौजूदा संकट से उबरने में मदद के लिए व्यक्तिगत संपत्ति दी है। उन्होंने कर्मचारियों से कहा, हर कोई सोचता है कि मैं अरबपति हूं, लेकिन मैंने अपनी परिसंपत्ति का बड़ा हिस्सा वापस कंपनी में निवेश किया है।

5 दिसंबर को आयोजित बैठक में करीब 50 लीडर शामिल हुए और रवींद्रन ने बैजूस को प्रबावित करने वाले मौजूदा घटनाक्रम पर उनसे चर्चा की। उन्होंने उन चुनौतियों के बारे में बताया, जिससे कंपनी अभी जूझ रही है लेकिन भरोसा भी जताया कि अगले तीन महीने में इससे उबरने की क्षमता कंपनी के पास है।

रवींद्रन ने मौजूदा हालात को कई मोर्चे पर युद्ध जैसा बताया और हर किसी को वर्तमान व भविष्य की खातिर उनके साथ संघर्ष करने का आह्वान किया। बैठक में शामिल होने वाले एक सूत्र ने बताया, उन्होंने कहा कि सच्चा उद्यमी युद्ध का नेता होता है।

रवींद्रन ने यह भी कहा कि बैजूस जिन हालातों से गुजर रहा है उसे सिर्फ कई मोर्चे पर युद्ध की तरह ही देखा जा सकता है। उन्होंने कहा, हमने कई लड़ाई में जीत हासिल की है लेकिन हमें अभी और जीतना है। आपके कमांडर होने के नाते दिल से मुझे उम्मीद है कि आप मेरे साथ संघर्ष करेंगे।

बैठक में शामिल होने वाले लोगों ने कहा कि रवींद्रन ने पारदर्शिता को लेकर अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया और कहा कि अपने शब्दों को कृत्रिम तौर पर आकर्षक नहीं बनाते। सूत्र ने कहा, उन्होंने कहा कि बैजूस हर तरह की चुनौतियों से बाहर निकलेगी और टीम को आश्वस्त किया कि कंपनी छह महीने पहले के मुकाबले बेहतर स्थिति में है।

अपने भाषण में बैजूस ने कहा कि जून-जुलाई में चुनौतियां ज्यादा मजबूत हो गई थीं। हालांकि उन्होंने आसान रास्ता चुनने से इनकार कर दिया क्योंकि वह न सिर्फ खुद के लिए बल्कि बैजूस की पूरी टीम और करोड़ों छात्रों के लिए लड़ रहे हैं, जिन्हें वे अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

सूत्र ने कहा, पूरी व्यक्तिगत संपत्ति कंपनी में लगाने समेत व्यक्तिगत त्याग के बावजूद रवींद्रन ने कहा कि बैजूस को दोबारा खड़ा करने के लिए उनका समर्पण बरकरार है। रवींद्रन ने उन प्रमुख चुनौतियों पर चर्चा की, जिससे कंपनी जूझ रही है। पहली चुनौती टर्म लोन बी से जुड़ा कानूनी मुकदमा है, जो देरी से ऑडिट और इन लेनदारों की तरफ से पूरे रिफंड की मांग से जुड़ा है।

समाधान के लिए बैजूस लेनदारों से बातचीत कर रही है। उन्होंने कहा कि एपिक की बिक्री के बाद यह मामला सुलझ जाएगा, जो अमेरिका में बैजूस की सहायक है। इस बिक्री से कंपनी को होने वाले नकदी संकट के प्रबंधन में भी मदद मिलेगी।

कंपनी अमेरिका में 1.2 अरब डॉलर के कर्ज पर लेनदारों को ब्याज भुगतान न करने के कारण परेशानी में फंसी है। बैजूस ने दो अहम परिसंपत्तियां एपिक व ग्रेट लर्निंग बेचकर 80 करोड़ डॉलर से लेकर एक अरब डॉलर तक जुटाने का फैसला लिया है ताकि विभिन्न वित्तीय चुनौतियों का समाधान निकाला जा सके।

रवींद्रन के मुताबिक, अन्य चुनौती वित्त वर्ष 23 के सांविधिक अंकेक्षण पूरा होने से जुड़ी है, जो जल्द पूरा होने की उम्मीद है। इसके अलावा और भी चुनौतियां हैं, जिनका सामना कंपनी कर रही है।

First Published - December 5, 2023 | 9:29 PM IST

संबंधित पोस्ट