रैनबैक्सी लैबोरेटरीज ने दिल्ली की सीडी फार्मा कंपनी को भारत और नेपाल में अपने ब्रांड इनरसान को बेचने की अनुमति दी है। सीडी फार्मा कंपनी अमेरिका की प्रोबायोटिक कंपनी वीएसएल फार्मास्युटिकल से संबंधित है। पेटेंट हुआ यह प्रोबायोटिक उत्पाद दंत रोगों जैसे कि पेरियोडॉन्टिटिस
रैनबैक्सी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और एशिया और पूर्व सोवियत देशों के राष्ट्रमंडल
(सीआईएस) के क्षेत्रीय निदेशक संजीव दानी का कहन है कि पेटेंट के इस दौर में अपने विभिन्न उत्पादों के लिए हमें अलग–अलग लाइसेंस की जरूरत है और इनरसान दबाओं से रैनबैक्सी को दंत चिकित्सा क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत कर सकेगा। फिलहाल दंत चिकित्सकों के पास भारत में दंत रोगों के लिए विशेष चिकित्सीय उत्पाद उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन अब इनरसान दवाएं इस क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करेंगी।सीडी फार्मा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कंट्री मैनेजर कंवलदीप चङ्ढा का कहना है कि इनरसान ने सभी नियामक संबंधी बाधाओं को पार कर लिया है और अगस्त में इसे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस बात के भी संकेत दिए हैं कि कंपनी अपने और प्रोबायोटिक उत्पादों के लिए अगले महीने इसी तरह के गठजोड़ की घोषणा कर सकती है। इससे पहले घरेलू फार्मास्युटिकल कंपनियों एल्डर फार्मास्युटिकल और पीरामल हेल्थकेयर
(पहले निकोलस पीरामल) ने भी हाल ही में इसी तरह के गठजोड़ वाले सौदे किए हैं।