रेलरेस्ट्रो 450 रेलवे स्टेशनों पर करेगी खाना डिलिवर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:32 PM IST

फूड टेक स्टार्टअप कंपनी रेलरेस्ट्रो अब देश के 450 रेलवे स्टेशनों पर खाने की डिलिवरी करेगी। अब तक कंपनी 350 स्टेशनों पर सुविधा दे रही थी। अब 100 और नए स्टेशनों पर यात्री रेलरेस्ट्रो से ऑनलाइन ऑर्डर कर खाना मंगा सकते हैं।  कंपनी के संस्थापक और निदेशक मनीष चंद्र ने बताया, ‘अब आईआरसीटीसी के साथ मिलकर हमलोग 450 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर अपनी सुविधाएं देंगे।’ इस साल से रेलरेस्ट्रो यात्रियों को स्थानीय भोजन भी खिलाएगा। जिसमें उत्तर भारतीय, दक्षिण भारतीय, राजस्थानी, चीनी, महाद्वीपीय, सहित कई अन्य प्रकार के भोजन यात्रियों को परोसे जाएंगे। साथ ही नाश्ते की भी सुविधा शुरू करेंगे।

First Published : July 16, 2022 | 12:15 AM IST