कंपनियां

आज जारी होंगे Jio Financial Services के तिमाही नतीजे, शेयर में दिखी तेजी

Jio Financial Services के शेयर की कीमत बढ़त के साथ 225.15 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 16, 2023 | 11:03 AM IST

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) लिस्टिंग के बाद अपने पहले तिमाही नतीजे पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

बता दें कि कंपनी शेयर मार्केट में 21 अगस्त को लिस्ट हुई थी। BSE पर कंपनी के शेयर 265 रुपये और NSE पर 262 रुपये पर लिस्ट हुए थे। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को 1.20 लाख करोड़ रुपये के साथ कैपिटलाइज किया है।

वर्तमान में, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का मार्केट कैप 1.42 लाख करोड़ रुपये है। इसके साथ ही यह बजाज फाइनेंस और इसकी होल्डिंग कंपनी बजाज फिनसर्व के बाद तीसरी सबसे बड़ी NBFC (Non-Banking Financial Company) है।

यह भी पढ़ें : ‘भर्ती घोटाले’ को लेकर TCS ने की बड़ी कार्रवाई, 16 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

फिल्हाल, Jio Financial Services के शेयर की कीमत बढ़त के साथ 225.15 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही है।

Prime Database के आंकड़ों के अनुसार, तिमाही नतीजों से पहले, म्यूचुअल फंड ने सितंबर के अंत में एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी) में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 4.71 प्रतिशत कर दी थी। अगस्त में यह 6.63 प्रतिशत थी।

SBI Mutual Fund ने अपनी हिस्सेदारी 1.38 प्रतिशत से घटाकर 0.20 प्रतिशत कर दी, Nippon India Mutual Fund ने अपनी हिस्सेदारी 0.53 प्रतिशत से घटाकर 0.33 प्रतिशत कर दी और HDFC Mutual Fund ने अपनी हिस्सेदारी 0.33 प्रतिशत से घटाकर 0.19 प्रतिशत कर दी। कुछ फंड हाउस भी खरीदार थे। इंवेस्को और महिंद्रा मैनुलाइफ म्यूचुअल फंड ने अगस्त में अपनी हिस्सेदारी 0.05 प्रतिशत से बढ़ाकर 0.10 प्रतिशत कर दी। इस बीच, संदीप टंडन के Quant Mutual Fund ने अपनी हिस्सेदारी 1.07 फीसदी से बढ़ाकर 1.10 फीसदी कर दी।

यह भी पढ़ें : TD Power के आईपीओ डिस्क्लोजर को लेकर इनगवर्न रिसर्च ने Sebi को लिखा पत्र

इस बीच, कई फंड मैनेजर एनबीएफसी की संभावनाओं को लेकर उत्साहित बने हुए हैं। प्राइम डेटाबेस के अनुसार, क्वांट म्यूचुअल फंड और मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड दोनों के पास कंपनी में लगभग 1 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लाइफ, जेनरल और हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट की पेशकश के लिए बीमा क्षेत्र में प्रवेश करेगी।

First Published : October 16, 2023 | 11:03 AM IST