facebookmetapixel
एक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सElon Musk का बड़ा दावा! OpenAI और Microsoft को चुकाना होगा $134 अरब का हर्जानाअगले हफ्ते कुल 9 कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा; पावर, ब्रोकिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक तक लिस्ट मेंDelhi Weather Today: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, घने कोहरे के बीच GRAP-3 फिर लागूफ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी बेचने के बाद टाइगर ग्लोबल के लिए मुश्किल, सरकार करेगी टैक्स वसूलीIPO Next Week: Bharat Coking Coal से Shadowfax तक, अगले सप्ताह इन कंपनियों के IPO की बहारSenior Citizens FD Rates 2026: 8% तक ब्याज, कहां मिल रहा है सबसे बेहतर रिटर्न?1 अप्रैल से UPI के जरिए सीधे EPF निकाल सकेंगे कर्मचारी, विड्रॉल प्रक्रिया से मिलेगी राहत2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूती

Q3 Results: विप्रो, टेक महिंद्रा, एसबीआई लाइफ: किसका मुनाफा कितना बढ़ा?

तिमाही के दौरान ब्लूमबर्ग के अनुमानों से बेहतर किया दिग्गज आईटी कंपनी ने प्रदर्शन

Last Updated- January 17, 2025 | 10:46 PM IST
Q3 Results Today

बेंगलूरु की आईटी दिग्गज विप्रो का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 24.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,350 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर लाभ में 4.5 फीसदी का इजाफा हुआ। तिमाही में राजस्व 0.5 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी के साथ 22,320 करोड़ रुपये रहा। क्रमिक आधार पर राजस्व वृद्धि 0.1 फीसदी रही।

कंपनी की तीसरी तिमाही के नतीजे ब्लूमबर्ग के अनुमान से बेहतर रहे। ब्लूमबर्ग ने 22,221.4 करोड़ रुपये का राजस्व और शुद्ध लाभ 3,059.7 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था। आईटी सेवा सेगमेंट का राजस्व 2.62 अरब डॉलर रहा जो सालाना आधार पर 1 फीसदी और तिमाही आधार पर 1.2 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है।

कंपनी ने कहा कि तिमाही में 96.1 करोड़ डॉलर के बड़े सौदों की बुकिंग हुई जो सालाना आधार 6 फीसदी की बढ़ोतरी है। हालांकि यह इससे पिछली तिमाही के मुकाबले कम है क्योंकि तब 1.5 अरब डॉलर के बड़े सौदों की बुकिंग हुई थी। कंपनी के सीईओ व प्रबंध निदेशक श्रीनी पालिया ने कहा कि साल 2024 में आर्थिक चुनौतियां रही हैं। साल 2025 में हम ज्यादा आशावान और सुदृढ़ हैं। हमारे क्लाइंट सतर्कता के साथ आशावादी हैं और हम धीरे-धीरे डिस्क्रिशनरी खर्च की वापसी देख रहे हैं। साथ ही हमें एआई में काफी बड़े मौके दिख रहे हैं।

कंपनी का परिचालन मार्जिन तिमाही आधार पर 0.7 फीसदी व सालाना आधार पर 1.5 फीसदी बढ़कर 17.5 फीसदी रहा। पालिया ने कहा कि यह कंपनी के लिए 12 तिमाही का उच्चस्तर है। कंपनी वित्त वर्ष 26 में हर तिमाही 2,500-3,000 नए फ्रेशर्स को जोड़ना जारी रखेगी, जिसका मतलब यह हुआ कि कुल 10-12 हजार फ्रेशर्स की नियुक्ति होगी। वित्त वर्ष 24 में कंपनी ने कैंपस से 10,000 फ्रेशर्स की नियुक्ति की। स्वैच्छिक तौर पर नौकरी छोड़ने की दर 15.3 फीसदी रही, जो इससे पिछली तिमाही में 14.5 फीसदी थी।

टेक महिंद्रा का लाभ 89 फीसदी बढ़ा

आईटी सेवा निर्यातक टेक महिंद्रा का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 89 फीसदी की उछाल के साथ 989 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। महिंद्रा समूह की कंपनी का प्रदर्शन एक साल पहले की समान अवधि में प्रभावित हुआ था और तब उसका शुद्ध लाभ 524 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 1.4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 13,286 करोड़ रुपये रहा, वहीं सेवाओं की लागत 5.1 फीसदी घटकर 9,456 करोड़ रुपये रही। कंपनी का परिचालन मुनाफा मार्जिन बढ़कर 13.6 फीसदी पर पहुंच गया।

एसबीआई लाइफ का मुनाफा 71 फीसदी बढ़ा

निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का शुद्ध लाभ दिसंबर में समाप्त तिमाही में 71.22 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 550.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 321.7 करोड़ रुपये रहा था। नए बिजनेस की वैल्यू सालाना आधार पर 11.3 फीसदी की बढ़कर 1,870 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,680 करोड़ रुपये रही थी। नए बिजनेस का मार्जिन 26.9 फीसदी बढ़ा।

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का मुनाफा 68 फीसदी उछला

दूसरी सबसे बड़ी सामान्य बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 67.9 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 724.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 431.45 करोड़ रुपये रहा था। डायरेक्ट प्रीमियम इनकम (सकल) 0.3 फीसदी घटकर 6,214 करोड़ रुपये रहा।

First Published - January 17, 2025 | 10:09 PM IST

संबंधित पोस्ट