कंपनियां

Q3 Results: सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने Q3 में कमाया बंपर मुनाफा, 17% की बढ़ोतरी के साथ ₹11,056 करोड़ का लाभ; शेयरों पर रखें नजर

31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़कर 11,056 करोड़ रुपये ($1.26 बिलियन) हो गया, जो एक साल पहले 9,444 करोड़ रुपये था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 07, 2025 | 5:45 PM IST

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का कर बाद लाभ (Profit After Tax) 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़कर 11,056 करोड़ रुपये ($1.26 बिलियन) हो गया, जो एक साल पहले 9,444 करोड़ रुपये था। कर्मचारी वेतन और कल्याण संबंधी खर्च सालाना आधार पर 30% घटकर 6,691 करोड़ रुपये रह गया।

बता दें कि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) भारत की सबसे बड़ी सरकारी जीवन बीमा कंपनी है, जिसकी स्थापना 1 सितंबर 1956 को हुई थी। यह कंपनी जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, निवेश प्रबंधन, और म्यूचुअल फंड जैसी वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है। LIC का मुख्यालय मुंबई में स्थित है, और इसके 8 आंचलिक कार्यालय और 101 संभागीय कार्यालय देशभर में फैले हुए हैं। कंपनी के लगभग 2,048 कार्यालय और 10 लाख से अधिक एजेंट पूरे भारत में कार्यरत हैं।

First Published : February 7, 2025 | 5:34 PM IST