facebookmetapixel
IRDAI की नजर स्वास्थ्य बीमा के दावों पर, निपटान राशि में अंतर पर चिंताPNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारीजीएसटी सुधार से FY26 में भारत की GDP ग्रोथ 7.4% तक पहुंचेगी: NIPFPबैंकिंग घोटाले के बाद IndusInd Bank का सख्त फैसला, वेतन व बोनस रिकवर की प्रक्रिया शुरूStocks To Watch Today: Tata Motors, JSW Energy से लेकर Tata Power तक, आज किस कंपनी के स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन; चेक करें लिस्टसरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरा

Q3 Results: महिंद्रा, Ola से लेकर बलरामपुर चीनी तक, किस कंपनी ने तीसरी तिमाही में कितना पाया-कितना खोया?

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 564 करोड़ रुपये हो गया है।

Last Updated- February 07, 2025 | 10:28 PM IST
Q3

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (एमऐंडएम) ने वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही के दौरान संयुक्त कर बाद के लाभ (पीएटी) में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह बढ़कर 3,181 करोड़ रुपये हो गया। वाहन और कृ​षि श्रेणी के दमदार आंकड़ों की बदौलत यह वृ​द्धि हुई। तिमाही के दौरान इस श्रेणी की बिक्री में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। कंपनी ने 17 प्रतिशत की जोरदार राजस्व वृद्धि दर्ज की और यह बढ़कर 41,470 करोड़ रुपये हो गया।

एमऐंडएम के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्या​धिकारी अनीश शाह ने कहा, ‘फोकस के साथ अमल करने से वाहन और कृ​षि ने बाजार हिस्सेदारी और मार्जिन के लिहाज से ठोस प्रदर्शन किया। टेक महिंद्रा में परिवर्तन की रफ्तार जोर पकड़ रही है। एम ऐंड एम फाइनेंशियल सर्विसेज परिसंपत्ति गुणवत्ता और विकास प्राथमिकताओं के बीच लगातार संतुलन कायम रखे हुए है और मजबूत एयूएम वृद्धि की बदौलत जीएस चार प्रतिशत से कम है।’ तिमाही के दौरान वाहन क्षेत्र की तिमाही बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर 2,45,000 वाहन हो गई। यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 1,42,000 हो गई। वाहन क्षेत्र का कर बाद का लाभ 20 प्रतिशत बढ़कर 1,438 करोड़ रुपये हो गया जबकि राजस्व 21 प्रतिशत बढ़कर 23,391 करोड़ रुपये हो गया। 

एमऐंडएम 23 प्रतिशत की राजस्व बाजार हिस्सेदारी के साथ पहले स्थान पर रही जो 200 आधार अंक ज्यादा है। तीसरी तिमाही में एसयूवी की बिक्री वृद्धि 20 प्रतिशत रही। साढ़े तीन टन से कम वजन वाले हल्के वाणिज्यिक वाहनों में भी इसकी बाजार हिस्सेदारी 51.96 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर रही जो 230 आधार अंक ज्यादा है। इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों में इसकी हिस्सेदारी 41.8 प्रतिशत रही। कृ​षि श्रेणी ने अच्छा प्रदर्शन किया और इसने 44.2 प्रतिशत के साथ तीसरी तिमाही की सर्वा​धिक बाजार हिस्सेदारी दर्ज की और बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 1,21,000 इकाई हो गई। कृषि क्षेत्र का कर बाद का लाभ 11 प्रतिशत बढ़कर 996 करोड़ रुपये हो गया जबकि राजस्व 11 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9,537 करोड़ रुपये हो गया।

ओला इलेक्ट्रिक का घाटा बढ़ा 

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 564 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने बताया कि बढ़ी हुई प्रतिस्पर्धा के कारण राजस्व घटने और गाड़ियों की ‘सर्विस’ से जुड़े मुद्दों को हल करने के लिए एकमुश्त लागत से उसका घाटा बढ़ा है। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 376 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन राजस्व 1,045 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,296 करोड़ रुपये था। 

बलरामपुर चीनी का मुनाफा घटा

31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान बलरामपुर चीनी का  शुद्ध मुनाफा 22.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70.47 करोड़ रुपये रह गया है। बलरामपुर चीनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 91.32 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 3.10 प्रतिशत घटकर 1,192.14 करोड़ रुपये रह गयी, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,230.38 करोड़ रुपये थी। 

चोलामंडलम को 1,093 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ 

चोलामंडलम फाइनैंशियल होल्डिंग्स लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,092.90 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,027 करोड़ रुपये था। मुरुगप्पा समूह की कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि में उसका एकीकृत लाभ 3,377.70 करोड़ रुपये रहा है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 2,706.81 करोड़ रुपये था।

First Published - February 7, 2025 | 10:22 PM IST

संबंधित पोस्ट