कंपनियां

Q2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटा

Q2 Results: आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट को वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में 15.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में कंपनी को 2.6 करोड़ रुपये का मुनाफा

Published by
बीएस संवाददाता   
भाषा   
Last Updated- October 28, 2025 | 10:35 PM IST

Q2 Results: टीवीएस मोटर कंपनी ने वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ में 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है और यह पिछले साल की इसी तिमाही में दर्ज 560.49 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 795.48 करोड़ रुपये हो गया है। यह बढ़ोतरी दोपहिया और तिपहिया वाहनों की अब तक की सर्वाधिक बिक्री की बदौलत हुई।

कंपनी ने कहा कि इस तिमाही में उद्योग को दो चीजों से मदद मिली, जिसमें जीएसटी 2.0 और त्योहारी सीजन का असर शामिल है। पिछले साल के त्योहारी सीजन तुलना में उद्योग में 24 प्रतिशत और कंपनी में लगभग 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

इस अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय 25 प्रतिशत बढ़कर 14,037 करोड़ रुपये हो गई, जो सितंबर 2024 के अंत तक 11,229.5 करोड़ रुपये थी। सितंबर 2025 को समाप्त हुई तिमाही के दौरान अंतरराष्ट्रीय कारोबार सहित दोपहिया और तिपहिया वाहनों की कुल बिक्री में 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और 15.1 लाख वाहन बिक्री के साथ अब तक की सर्वाधिक तिमाही बिक्री दर्ज की गई, जबकि सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में 12.3 वाहनों की बिक्री दर्ज की गई थी। परिचालनगत राजस्व सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़कर 14,051.22 करोड़ रुपये हो गया, जबकि सितंबर 2024 में समाप्त हुई तिमाही में यह 11,301.68 करोड़ रुपये था। मोटरसाइकल बिक्री में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 6,73,000 हो गई।

टाटा कैपिटल का लाभ 1,119 करोड़ पर स्थिर

टाटा समूह की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) टाटा कैपिटल का सितंबर तिमाही का एकीकृत मुनाफा 1,119 करोड़ रुपये पर स्थिर बना रहा। एनबीएफसी कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,133 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया था। शेयर बाजार में टाटा कैपिटल के शेयरों की सूचीबद्धता के बाद यह पहली तिमाही आंकड़ों की घोषणा है। इसके शेयर 13 अक्टूबर को सूचीबद्ध हुए थे। टाटा कैपिटल ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 7,750 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 7,192 करोड़ रुपये थी।

आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट को हुआ घाटा

आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट को वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में 15.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में कंपनी को 2.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 25.5 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था। वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 889.5 करोड़ रुपये की बुकिंग की, जो पिछले साल के मुकाबले 37.01 प्रतिशत रही। इसी अवधि में कंपनी द्वारा बेचे गए स्थान में भी सालाना आधार पर 58 प्रतिशत की गिरावट आई और यह घटकर 5 लाख वर्ग फुट रह गया। कंपनी का परिचालन राजस्व भी सालाना आधार पर 61.2 प्रतिशत घटकर 97.8 करोड़ रुपये रह गया। तिमाही आधार पर कंपनी के राजस्व में 32.8 प्रतिशत की गिरावट आई।

आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट के निदेशक मंडल ने मंगलवार को निजी नियोजन के आधार पर कंपनी के असुरक्षित गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके एक या अधिक किस्तों में 1,000 करोड़ रुपये तक की रकम जुटाने को मंजूरी दे दी।

रेमंड रियल्टी के मुनाफे में कई गुना इजाफा

रेमंड रियल्टी का सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध मुनाफा कई गुना बढ़कर 60.18 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 4.92 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ कमाया था। नियामकीय सूचना के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय भी पिछले वर्ष की इसी अवधि के 226.73 करोड़ रुपये से बढ़कर 705.79 करोड़ रुपये हो गई।

अदाणी ग्रीन एनर्जी का लाभ 28 प्रतिशत बढ़ा

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने मंगलवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 28 प्रतिशत बढ़कर 644 करोड़ रुपये हो गया। अदाणी समूह की इकाई ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर अवधि में कंपनी ने 515 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। समीक्षाधीन अवधि के दौरान बिजली आपूर्ति से कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 2,308 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,776 करोड़ रुपये हो गया।

अदाणी टोटाल गैस के लाभ में 9% की कमी

अदाणी समूह और फ्रांस की टोटाल एनर्जीज के संयुक्त उद्यम अदाणी टोटाल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ नौ प्रतिशत घटकर 162 करोड़ रुपये रह गया। एटीजीएल ने मंगलवार को बयान में कहा कि प्राकृतिक गैस की लागत 26 प्रतिशत बढ़ने से उसके लाभ में यह गिरावट आई है। पिछले साल की समान अवधि में उसे 178 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने कहा कि सस्ती एपीएम गैस की आपूर्ति घटने के कारण उसे महंगी वैकल्पिक गैस खरीदनी पड़ी।

सुंदरम फास्टनर्स ने दर्ज किया सर्वाधिक लाभ

वाहन कलपुर्जे पार्ट्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी सुंदरम फास्टनर्स ने वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में 152.75 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे ज्यादा समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो पिछले साल इसी अवधि में दर्ज 143.84 करोड़ के मुकाबले छह प्रतिशत अधिक है। इस साल 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का समेकित राजस्व 1,521.02 करोड़ रुपये रहा।

First Published : October 28, 2025 | 10:18 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)