प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
Q1 results: टॉरंट फार्मास्युटिकल्स ने जून तिमाही (वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही) के दौरान समेकित शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह बढ़कर 548 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 457 करोड़ रुपये था। विभिन्न इलाकों में दमदार बिक्री की बदौलत यह इजाफा हुआ। कंपनी का परिचालनगत राजस्व वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में बढ़कर 3,178 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 2,815 करोड़ रुपये की तुलना में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि को दर्शाता है।
इसमें कंपनी के भारत में राजस्व में 11 प्रतिशत की वृद्धि भी शामिल है, जो प्रमुख उपचार क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन के कारण बढ़कर 1,811 करोड़ रुपये हो गया। टॉरंट के क्रॉनिक कारोबार में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि भारतीय फार्मा बाजार (आईपीएम) में 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई। अहमदाबाद की इस प्रमुख दवा कंपनी ने बताया कि आईपीएम के शीर्ष 500 ब्रांडों में उसके 21 ब्रांड शामिल हैं, जिनमें से 14 ब्रांडों की बिक्री 100 करोड़ रुपये से अधिक है। परिचालन स्तर पर टॉरंट फार्मा का एबिटा 1,032 करोड़ रुपये रहा और एबिटा मार्जिन 32.5 प्रतिशत रहा।
अजंता फार्मा का अप्रैल-जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर चार प्रतिशत बढ़कर 255 करोड़ रुपये हो गया। मुंबई स्थित दवा कंपनी का पिछले वर्ष की इसी तिमाही में शुद्ध लाभ 246 करोड़ रुपये रहा था। अजंता फार्मा ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी परिचालन आय बढ़कर 1,303 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,145 करोड़ रुपये थी। भारत, एशिया और अफ्रीका में अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की ‘ब्रांडेड जेनेरिक’ दवाओं की बिक्री सालाना आधार पर नौ प्रतिशत बढ़कर 941 करोड़ रुपये हो गई।
अदाणी समूह की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़कर 824 करोड़ रुपये रहा है। एजीईएल ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 629 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। कंपनी ने बयान में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 4,002 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 3,112 करोड़ रुपये थी। आलोच्य तिमाही में कंपनी का खर्च बढ़कर 3,050 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 2,437 करोड़ रुपये था।
अक्षय ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी प्रीमियर एनर्जीज का वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 55 प्रतिशत बढ़कर 307.8 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का गत वित्त वर्ष 20224-25 की इसी तिमाही में मुनाफा 198.1 करोड़ रुपये रहा था। प्रीमियर एनर्जीज की ओर से सोमवार को जारी बयान के अनुसार समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 1,668.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,869.6 करोड़ रुपये हो गया।
निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट (एनएएम इंडिया) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 19 प्रतिशत बढ़कर 396.1 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को अप्रैल-जून तिमाही के इस वित्तीय नतीजे की सूचना दी। एक साल पहले की समान अवधि में उसे 332.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। एनएएम इंडिया ने नियामकीय सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका परिचालन राजस्व 20 प्रतिशत बढ़कर 606.6 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि में 505 करोड़ रुपये था।
रियल एस्टेट कंपनी अरविंद स्मार्टस्पेसेज का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ करीब चार गुना होकर 11.18 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का गत वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 2.91 करोड़ रुपये था। अरविंद स्मार्टस्पेसेज ने बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 106.39 करोड़ रुपये हो गई।