450 करोड़ रुपये की लक्जरी परियोजना के साथ मुंबई में पूर्वांकरा का प्रवेश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 7:06 AM IST

मुंबई के चेंबूर इलाके में 450 करोड़ रुपये की आवासीय व वाणिज्यिक लक्जरी परियोजना में निवेश के साथ ही बेंगलूरु की रियल्टी कंपनी पूर्वांकरा ने मुंबई के बाजार में प्रवेश कर लिया है। इस परियोजना में चार टावर होंगे और कुल 233 आवासीय इकाइयां, जिनमें 2, 3, 4 कमरे वाले फ्लैट होंगे। एक टावर में 79 वाणिज्यिक इकाइयां होंगी। 2.25 एकड़ वाली इस परियोजना की जमीन पूरी तरह से पूर्वांकरा की है। कंपनी के सीओओ अभिषेक कपूर ने कहा, हम 90 दिन में निर्माण कार्य शुरू करेंगे और हमारा इरादा चार साल में इसे पूरा करने का है। कंपनी इस परियोजना से 800 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद कर रही है।
पूर्वांकरा पहले ही अपने वल्र्ड होम कलेक्शन ब्रांड के तहत दो लक्जरी परियोजनाएं बेंगलूरु व चेन्नई में पेश कर चुकी है। एनारॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, महामारी के बाद प्रवासी भारतीय इस देश में एक बार फिर लक्जरी मकान की तलाश करने लगे हैं और बेंंगलूरु व पुणे के आईटी हब में सबसे ज्यादा एनआरआई मांग है।
कंपनी ने कहा, पिछले कुछ महीनों मे लक्जरी हाउसिंग में स्थिर बढ़त देखने को मिली है, जो महामारी के बाद उपभोक्ताओं के व्यवहार में बदलाव का संकेतक है। ऐसी मांग को देखते हुए पूर्वांकरा का मानना है कि अल्ट्रा लक्जरी वल्र्ड होम कलेक्शन होम मुंबई ले जाने का यह सही वक्त है। अपने प्रॉविडेंट ब्रांड के तहत पूर्वांकरा मुंबई के ठाणे में 18 लाख वर्गफुट की अफोर्डेबल हाउसिंग परियोजना शुरू करने पर भी बातचीत कर रही है। कंपनी के प्रबंध निदेशक आशिष आर पूर्वांकरा ने कहा, इस पेशकश के बाद हम पुणे में भी प्रॉविडेंट की पेशकश देखेंगे।

First Published : March 13, 2021 | 12:15 AM IST