जर्मनी की कंपनी प्यूमा भारत के बिल्कुल नए स्विम वियर के बाजार में कदम रखने जा रही है। बॉलीवुड फिल्म ‘चक दे इंडिया’ के जरिये कंपनी ने खुद को भारतीय बाजार में उतारा था।
प्यूमा भारत में पुरुष और महिलाओं दोनों के लिए स्विम वीयर के तकरीबन 20 से 30 डिजाइन पेश करने वाली है। प्यूमा स्पोर्ट्स इंडिया के प्रबंध निदेशक राजीव मेहता ने बताया कि वैसे तो भारत में पेशेवर तैराकों की संया बहुत कम है, लेकिन कंपनी को शौकिया तैराकी करने वाले लोगों के कारण इस बाजार में बहुत संभावनाएं दिखाई दे रही हैं। उन्होंने बताया कि लोगों के ज्यादा यात्राएं करने से और होटलों में तैराकी के बढ़ते शौक से इस बीच वीयर को बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा।
मेहता ने बताया कि इस क्षेत्र में और कंपनियों के नहीं होने से प्रतिस्पर्धा कम है और प्यूमा के लिए व्यापार की ज्यादा संभावनाएं हैं। अभी भारत के ब्रांडेड स्विमवीयर क्षेत्र में अमेरिकी कंपनी स्पीडो का ही बोलबाला है।
उन्होंने बताया कि प्यूमा भारत में और खेलों में भी संभावनाएं देख रही है। जल्द ही कंपनी इस साल क ी तीसरी तिमाही में एक और खेल से संबंधित बाजार में कदम रखेगी। प्यूमा इस क्षेत्र में एक लाइफस्टाइल ब्रांड है और इसका मुकाबला रीबॉक और नाइकी जैसी कंपनियों के साथ नहीं है। बल्कि कंपनी को एस्पिरिट, नॉटिका और गैंट जैसी कंपनियों से मुकाबला करना है।
मेहता ने बताया कि चक दे इंडिया के साथ जुड़कर कंपनी को काफी फायदा मिला है । इस फिल्म ने कंपनी को एक पहचान दिलाई है। कंपनी को भारतीय बाजार में प्रवेश किए लगभग दो साल ही हुए हैं। कंपनी अब हर साल 2-3 बॉलीवुड फिल्मों से जुड़ने की योजना बना रही है।