अंबुजा के रुड़की संयंत्र में उत्पादन शुरू हुआ

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:41 PM IST


अंबुजा सीमेंट लिमिटेड

(एसीएल) के रुड़की स्थित 10 लाख टन क्षमता वाले सीमेंट संयंत्र में उत्पादन कार्य शुरू हो चुका है। छह हजार करोड़ रुपये सालाना बिक्री वाली इस कंपनी ने 145 करोड़ रुपये की लागत से इस संयंत्र को लगाया है। कंपनी ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में कारोबार बढ़ाने का लक्ष्य रखा है।


इस संयंत्र में अभी प्रतिदिन

40 हजार सीमेंट की बोरियों का उत्पादन हो रहा है। कंपनी सूत्रों का मानना है कि एक महीने के भीतर ही कंपनी अपनी पूरी क्षमता के साथ उत्पादन कार्य कर पाएगी। फिलहाल संयंत्र अपनी पूरी क्षमता के 75 प्रतिशत के बराबर ही काम कर रहा है। 50 एकड़ क्षेत्र पर बना यह संयंत्र पोर्टलैंड पोजोलोनो सीमेंट (पीपीसी) का उत्पादन कर रहा है। यह उत्तराखंड में पहला सीमेंट संयंत्र है।

कंपनी के अधिकारी का कहना है

, ‘रुड़की में इस संयंत्र को लगाने के पीछे हमारा मकसद उत्तराखंड और इसके आस–पास के राज्यों, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में अपने कारोबार को बढ़ाना है।‘ एसीएल के रुड़की संयंत्र के अलावा पश्चिमी बंगाल में फरक्का संयंत्र भी अपने अंतिम चरण में है। राजस्थान में राब्रियावास के सीमेंट संयंत्र की क्लिंकरिंग क्षमता 16 लाख टन से बढ़ा कर 20 लाख टन कर दी गई है।
First Published : March 18, 2008 | 11:16 PM IST