JSW समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने कहा कि देश को नई ऊंचाई तक पहुंचाने में निजी क्षेत्र की अहम भूमिका होगी। जिंदल ने मंगलवार को कहा कि देश में निजी क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहा है जो देश के विकास में अहम योगदान देगा।
जेएसडब्ल्यू स्कूल फॉर पब्लिक पॉलिसी के उद्घाटन के अवसर पर जिंदल ने कहा कि दुनिया के कई देशों में सार्वजनिक क्षेत्र विफल साबित रहा है। उन्होंने कहा कि वह इस बात की पूरी हिमायत करते हैं कि सरकार को कारोबार करने से दूर रहना चाहिए।
जिंदल ने कहा, ‘आखिरकार, निजी क्षेत्र की कंपनियां ही सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध होती हैं। ये कंपनियां देश को एक नई ऊंचाई तक ले जाएंगी।’ उन्होंने कहा कि सरकार, अफसरशाही और प्रशासकों की भूमिका कारोबारी तंत्र के नियमन तक सीमित रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगले 7-10 वर्षों में भारत के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनना संभव दिख रहा है मगर इसके लिए आधुनिक सोच की जरूरत है। जिंदल ने कहा, ‘हमें एक ऐसी सोच एवं नीति की जरूरत है जिसका आधार समाजवाद नहीं रहना चाहिए। हमें इस सोच से बाहर निकलने की जरूरत है कि केवल सार्वजनिक क्षेत्र ही देश के विकास का गति आगे बढ़ा सकता है।’
यह भी पढ़ें : Delhi Bike Taxi Ban: Ola, Uber बाइक चालकों को बैन का पता ही नहीं
उन्होंने कहा कि भारत में लोक नीति से जुड़ी शिक्षा को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत है। जिंदल ने कहा कि देश में कुशल लोक नीति पेशेवरों की जरूरत है ताकि प्रभावी, सक्षम नीतियों का क्रियान्वयन एवं मूल्यांकन किया जा सके। जिंदल ने कहा कि IIM अहमदाबाद के परिसर में जेएसडब्ल्यू स्कूल फॉर पब्लिक पॉलिसी की स्थापना इसी उद्देश्य से की गई है।