facebookmetapixel
भारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ाAshok Leyland ने Q2 में किया धमाका! ₹9,588 करोड़ का रेवेन्यू, डिविडेंड का दिया तोहफाGemini AI विवाद में घिरा गूगल! यूजर्स की प्राइवेसी लीक करने के आरोप

ई-दोपहिया के दाम घटाए मगर बिक्री ने नहीं पकड़ी रफ्तार

टॉप 4 इले​​क्ट्रिक दोपहिया विनिर्माता - Ola, TVS, बजाज और Ather की बाजार में 86.45 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है।

Last Updated- March 03, 2024 | 10:30 PM IST
ई-दोपहिया के दाम घटाए मगर बिक्री ने नहीं पकड़ी रफ्तार, Electric two wheeler volume remains flat despite sharp price cuts

पिछले दो महीने में बिक्री बढ़ाने के लिए सभी मॉडलों पर भारी छूट के बावजूद पिछले माह दर माह इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री स्थिर बनी हुई है। ‘वाहन’ के आंकड़ों के अनुसार फरवरी के अंत तक वाहन पंजीकरण संख्या 79,139 तक पहुंच गई, जो जनवरी में 79,214 से कुछ कम है।

फरवरी में केवल सात कंपनियों की पंजीकरण संख्या ही 1,000 से अधिक तक पहुंच पाई। यह उन 178 कंपनियों वाले बाजार के लिए निराशाजनक ​स्थिति है, जो फेम सब्सिडी का लाभ उठाने की उम्मीद कर रही थीं लेकिन भविष्य में उनका विस्तार अनिश्चित है।

शीर्ष चार इले​​क्ट्रिक दोपहिया विनिर्माता – ओला, टीवीएस, बजाज और एथर की बाजार में 86.45 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है। बाजार में टिके रहने के लिए इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनियों के बीच संघर्ष अब भी जारी है। टोर्क, रिवोल्ट और अल्ट्रावॉयलेट सामूहिक रूप से महीने में केवल 649 वाहनों का ही पंजीकरण करा पाने में सफल रहीं और उनमें से अधिकांश पंजीकरण रिवोल्ट के रहे।

ओला ने आईपीओ के जरिये 5,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी के पास आवेदन किया है। वह अपने सभी मॉडलों पर खासी छूट की पेशकश और 79,999 रुपये से शुरू होने वाला सस्ता मॉडल पेश करके बिक्री बढ़ाने पर जोर दे रही है। उसने कीमतों में भी 25,000 रुपये तक की कमी की है। इन फैसलों से ओला को शीर्ष स्थान पर बने रहने और प्रतिस्पर्धा में काफी आगे रहने में मदद मिली है।

फरवरी में उसका वाहन पंजीकरण 33,316 तक पहुंच गया जो उसका अब तक का सर्वा​धिक स्तर है। लेकिन जनवरी की तुलना में केवल तीन प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई। इसके बावजूद वह इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार के 42 प्रतिशत हिस्से पर काबिज है। पहले से मौजूद कंपनियों – बजाज और टीवीएस की संयुक्त हिस्सेदारी 33 प्रतिशत है।

एथर ने भी अपनी कीमतें कम की है लेकिन इससे उसकी बिक्री में बढ़ोतरी नहीं हुई है। जनवरी की तुलना में फरवरी में बिक्री कम हो गई। कंपनी इस साल आईपीओ लाने की योजना बना रही है। वह मर्चेंट बैंकर नियुक्त कर रही है और उसे दो अरब डॉलर के मूल्यांकन की उम्मीद है।

First Published - March 3, 2024 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट