facebookmetapixel
सिडनी के बॉन्डी बीच पर यहूदी समारोह के पास गोलीबारी, कम से कम 10 लोगों की मौतऑटो इंडस्ट्री का नया फॉर्मूला: नई कारें कम, फेसलिफ्ट ज्यादा; 2026 में बदलेगा भारत का व्हीकल मार्केटDelhi Pollution: दिल्ली-NCR में खतरनाक प्रदूषण, CAQM ने आउटडोर खेलों पर लगाया रोकशेयर बाजार में इस हफ्ते क्यों मचेगी उथल-पुथल? WPI, विदेशी निवेशक और ग्लोबल संकेत तय करेंगे चालFPI की निकासी जारी, दिसंबर के 12 दिनों में ही ₹18 हजार करोड़ उड़ गएसस्ता टिकट या बड़ा धोखा? हर्ष गोयनका की कहानी ने खोल दी एयरलाइंस की पोलMCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट वैल्यू ₹79,129 करोड़ घटा; Bajaj Finance और ICICI Bank सबसे बड़े नुकसान मेंRobert Kiyosaki ने खोले 6 निवेश के राज, जिन्हें अपनाकर आप बन सकते हैं अमीर!IRCTC टिकट बुकिंग में नया सिस्टम, फर्जी अकाउंट्स अब नहीं बचेंगेDelhi Weather Today: दिल्ली पर घना कोहरा, AQI 500 के करीब; GRAP स्टेज-4 की कड़ी पाबंदियां लागू

ई-दोपहिया के दाम घटाए मगर बिक्री ने नहीं पकड़ी रफ्तार

टॉप 4 इले​​क्ट्रिक दोपहिया विनिर्माता - Ola, TVS, बजाज और Ather की बाजार में 86.45 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है।

Last Updated- March 03, 2024 | 10:30 PM IST
ई-दोपहिया के दाम घटाए मगर बिक्री ने नहीं पकड़ी रफ्तार, Electric two wheeler volume remains flat despite sharp price cuts

पिछले दो महीने में बिक्री बढ़ाने के लिए सभी मॉडलों पर भारी छूट के बावजूद पिछले माह दर माह इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री स्थिर बनी हुई है। ‘वाहन’ के आंकड़ों के अनुसार फरवरी के अंत तक वाहन पंजीकरण संख्या 79,139 तक पहुंच गई, जो जनवरी में 79,214 से कुछ कम है।

फरवरी में केवल सात कंपनियों की पंजीकरण संख्या ही 1,000 से अधिक तक पहुंच पाई। यह उन 178 कंपनियों वाले बाजार के लिए निराशाजनक ​स्थिति है, जो फेम सब्सिडी का लाभ उठाने की उम्मीद कर रही थीं लेकिन भविष्य में उनका विस्तार अनिश्चित है।

शीर्ष चार इले​​क्ट्रिक दोपहिया विनिर्माता – ओला, टीवीएस, बजाज और एथर की बाजार में 86.45 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है। बाजार में टिके रहने के लिए इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनियों के बीच संघर्ष अब भी जारी है। टोर्क, रिवोल्ट और अल्ट्रावॉयलेट सामूहिक रूप से महीने में केवल 649 वाहनों का ही पंजीकरण करा पाने में सफल रहीं और उनमें से अधिकांश पंजीकरण रिवोल्ट के रहे।

ओला ने आईपीओ के जरिये 5,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी के पास आवेदन किया है। वह अपने सभी मॉडलों पर खासी छूट की पेशकश और 79,999 रुपये से शुरू होने वाला सस्ता मॉडल पेश करके बिक्री बढ़ाने पर जोर दे रही है। उसने कीमतों में भी 25,000 रुपये तक की कमी की है। इन फैसलों से ओला को शीर्ष स्थान पर बने रहने और प्रतिस्पर्धा में काफी आगे रहने में मदद मिली है।

फरवरी में उसका वाहन पंजीकरण 33,316 तक पहुंच गया जो उसका अब तक का सर्वा​धिक स्तर है। लेकिन जनवरी की तुलना में केवल तीन प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई। इसके बावजूद वह इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार के 42 प्रतिशत हिस्से पर काबिज है। पहले से मौजूद कंपनियों – बजाज और टीवीएस की संयुक्त हिस्सेदारी 33 प्रतिशत है।

एथर ने भी अपनी कीमतें कम की है लेकिन इससे उसकी बिक्री में बढ़ोतरी नहीं हुई है। जनवरी की तुलना में फरवरी में बिक्री कम हो गई। कंपनी इस साल आईपीओ लाने की योजना बना रही है। वह मर्चेंट बैंकर नियुक्त कर रही है और उसे दो अरब डॉलर के मूल्यांकन की उम्मीद है।

First Published - March 3, 2024 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट