प्रेस्टीज समूह के मुख्य कार्य अधिकारी (पश्चिम) तारिक अहमद | फाइल फोटो
बेंगलूरु की प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स ने पश्चिम भारत, खास तौर पर मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में अपने पोर्टफोलियो के विस्तार पर अगले दो से तीन वर्षों में 8,000 करोड़ से 10,000 करोड़ रुपये तक के पूंजीगत व्यय की योजना बनाई है। प्रेस्टीज समूह के मुख्य कार्य अधिकारी (पश्चिम) तारिक अहमद ने बताया कि कंपनी एमएमआर में पहले ही 25,000 करोड़ रुपये की आवासीय परियोजनाएं शुरू कर चुकी है। वह पुणे में भी सही अवसरों की सक्रियता से तलाश कर रही है।
वर्तमान में प्रेस्टीज के पास एमएमआर में 88.1 लाख वर्ग फुट में फैली छह आवासीय आवासीय निर्माणधीन परियोजनाएं हैं, जिनकी कीमत 27,000 करोड़ रुपये से अधिक है। कंपनी के पास एमएमआर में 58.1 लाख वर्ग फुट में फैली तीन आगामी आवासीय परियोजनाएं और पुणे में 50 एकड़ का एक भूखंड है।
अहमद ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘अगले दो वर्षों के दौरान करीब 15 से ज्यादा ऐसी परियोजनाएं हमारी नजर में हैं, जिन्हें हम जोड़ सकते हैं। हम लगातार कारोबारी विकास के प्रस्तावों पर नजर रख रहे हैं। हमारी इसमें और इजाफा करने की योजना है।’
वाणिज्यिक मोर्चे पर कंपनी के पास 77.1 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैली दो निर्माणाधीन परियोजनाएं हैं। आने वाले वर्षों में कंपनी का इरादा इस पोर्टफोलियो को दोगुना करना है क्योंकि यवह आवासीय और वाणिज्यिक दोनों ही क्षेत्रों पर समान रूप से ध्यान देने को लक्ष्य कर रही है।