ॉक्विक कॉमर्स क्षेत्र की प्रचुर धन वाली दिग्गज कंपनी जेप्टो अपनी खुद की बाय नाउ, पे लेटर (बीएनपीएल) पेशकश जेप्टो पोस्टपेड शुरू करने की तैयारी कर रही है। यह कार्यक्रम जेप्टो ऐप पर पेश किया जा रहा है जो अभी अपने शुरुआती चरण में है।
कंपनी उपयोगकर्ताओं को इस सेवा की शुरुआती विशेष पहुंच की प्रतीक्षा सूची में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रही है। जेप्टो पोस्टपेड के जरिये कंपनी उपयोगकर्ताओं को ब्याज मुक्त पुनर्भुगतान में 5,000 रुपये तक का वादा कर रही है।
जोमैटो के स्वामित्व वाली ब्लिंकइट जैसी प्रतिस्पर्धी कंपनियां पहले से लेजीपे और सिम्पल जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी के जरिये अपने ग्राहकों को बीएनपीएल सेवाएं प्रदान करती हैं। जेप्टो ने जनवरी 2022 से बीएनपीएल कंपनी सिम्पल के साथ भी साझेदारी कर रखी है।
अप्रैल तक सिम्पल ने क्विक कॉमर्स क्षेत्र की दिगगज कंपनी के जरिये 1.3 करोड़ से ज्यादा चेकआउट देखे और वह साल 2026 तक इस संख्या को बढ़ाकर 10 करोड़ करने की योजना बना रही है। सिम्पल के साथ इस साझेदारी में जेप्टो उसके वन-टैप चेकआउट विकल्प तक पहुंच सकती है जो जेप्टो के सदस्यता कार्यक्रम ‘पास’ का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है।
कंपनी ने हाल में अपनी बैलेंस शीट मजबूत करने के लिए पांच अरब डॉलर के मूल्यांकन पर फॉलो-ऑन फाइनैंसिंग के दौर में 34 करोड़ डॉलर जुटाए हैं और वह आईपीओ की तैयारी में है। इससे दो महीने पहले कंपनी ने सीरीज एफ वाले दौर में 66.5 करोड़ डॉलर की भारी-भरकम रकम जुटाई थी। तब इसका मूल्यांकन 3.6 अरब डॉलर था।
खास तौर पर क्विक कॉमर्स क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने वाली इकलौती कंपनी जेप्टो जोमैटो के स्वामित्व वाली ब्लिंकइट, स्विगी इंस्टामार्ट और टाटा के स्वामित्व वाली बिग बास्केट जैसी कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करती है।