एमआरएनए पर आधारित देश का पहला टीका विकसित करने वाली एमक्योर ग्रुप की कंपनी जेनोवा बायोफार्मास्युटिकल्स एक सप्ताह में पहले चरण का क्लीनिकल परीक्षण करने के लिए भर्तियां शुरू करने की तैयारी कर चुकी है।
एमक्योर ग्रुप के अध्यक्ष (व्यावसायिक विकास और रणनीति) विकास थापर ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि अब कंपनी किसी भी समय क्लीनिकल परीक्षण शुरू करने के लिए तैयार है। थापर ने कहा ‘पिछले सप्ताह हमें पहले चरण का क्लीनिकल परीक्षण शुरू करने के लिए विनियामक से अंतिम मंजूरी मिली गई। अब हम इसे किसी भी समय शुरू करने वाले हैं। भर्तियां अगले सप्ताह से शुरू हो सकती हैं। पहला चरण करीब 150 लोगों पर होगा।’ विनिर्माण के संबंध में उन्होंने कहा कि एमक्योर के पास स्टेराइल उत्पादों का विनिर्माण करने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि एमआरएनए टीका बनाने के लिए हम इस क्षमता में सुधार कर रहे हैं। हम एमक्योर के बाहर भागीदारों के साथ फिल ऐंड फिनिश (शीशी भरने और पैकिंग कार्य) की संभावनाओं के लिए भी तैयार हैं। दिसंबर में कंपनी ने अपने क्लीनिकल पूर्व (या पशु) विषविज्ञान अध्ययन के विवरण के साथ देश के दवा विनियामक से संपर्क किया था।
थापर ने बताया कि इन अध्ययनों में से कुछ अध्ययन विदेशों में किए गए थे। हमें भारत में भी ये अध्ययन करने के लिए कहा गया था, क्योंकि यह भारत में टीकों के लिए पूरी तरह से एक नया प्रौद्योगिकी मंच है। हमने ऐसा ही किया और दोबारा विनियामक के पास पहुंचे तथा अब पहले चरण का क्लीनिकल परीक्षण शुरू करने के लिए अनुमति प्राप्त कर ली है। उन्होंने कहा कि जेनोवा ओन्कॉलोजी उत्पादों के लिए एमआरएनए तकनीक के साथ काम कर रही थी। जब यह वैश्विक महामारी आई, तो उन्होंने इसी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए टीके पर काम करने के बारे में सोचा था। जेनोवा का एमआरएनए प्लेटफार्म पर आधारित देश का यह पहला कोविड-19 टीका उ मीदवार एचजीओ-19 दो से आठ डिग्री सेल्सियस तापमान पर स्थिर रहेगा।
नोवा बेनिफिट्स ने 10 लाख डॉलर जुटाए
कॉरपोरेट स्वास्थ्य बीमा मंच नोवा बेनिफिट्स ने ने मल्टीप्लाई वेंचर्स, बेटर कैपिटल और टाइटन कैपिटल की अगुवाई में सीड फंडिंग से 10 लाख डॉलर जुटाए हैं। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि रुपेक गोल्ड लोन के सीईओ सुमित मनियार और अर्ली सैलरी के सह-संस्थापक आशीष गोयल ने भी वित्त पोषण के इस दौर में निवेश किया है। बेंगलूरु स्थित नोवा बेनिफिट्स के जरिये कर्मचारी अपने बीमा ई-कार्ड का उपयोग कर सकते हैं, कैशलेस अस्पताल खोज सकते हैं और दावे कर सकते हैं। भाषा