उड़ीसा में मेगा इस्पात संयंत्र लगाने की सोच रही कोरियाई इस्पात कंपनी पोस्को ने लौह अयस्क खनन के लिए लाइसेंस हासिल करने की मंद गति और भूमि अधिग्रहण में विलंब के कारण परियोजना शुरू करने में हो रही देरी पर चिन्ता व्यक्त की है। कंपनी ने तटवर्ती राज्य में 1.2 करोड़ टन क्षमता वाला एकीकृत इस्पात संयंत्र स्थापित करने का प्रस्ताव किया है। इस पर अनुमानित लागत 52000 करोड़ रुपए आने की उम्मीद है।