facebookmetapixel
OpenAI-Nvidia की $100 बिलियन की डील के बाद दुनियाभर में रॉकेट बने सेमीकंडक्टर स्टॉक्सJioBlackRock Flexi Cap Fund: खत्म हुआ इंतजार, सब्सक्रिप्शन के लिए खुला फंड; ₹500 से निवेश शुरूएक महीने में 15% चढ़ गया Auto Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, कमाई बढ़ने से कंपनी को होगा फायदाFlipkart BBD Sale 2025: One Plus, Nothing से लेकर Samsung तक; ₹30,000 के बजट में खरीदें ये टॉप रेटेड स्मार्टफोन्सS&P ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान 6.5% पर रखा बरकरार, कहा- रीपो रेट में हो सकती है कटौतीनवी मुंबई एयरपोर्ट से शुरू होंगी एयर इंडिया की नई उड़ानें, जल्द बढ़ेंगे अंतरराष्ट्रीय कनेक्शनGST 2.0: हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस में बड़ा झटका या बड़ा मौका? जानें ब्रोकरेज ने क्या बतायाAI एजेंट बनकर आता है सूट में, और कराएगा आपके लोन की वसूली – देखिए कैसेसोना अभी और दिखाएगा तेजी! जेफरीज के क्रिस वुड ने कहा- $6,600 तक जाएगा भावतेजी से गिरा Smallcap स्टॉक अब दे सकता है तगड़ा रिटर्न, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज; कहा- ₹400 तक जाएगा भाव

दिग्गज PSU Bank ने जारी किये Q1 नतीजे, मुनाफा 48% घटा; स्टॉक में आई तेज गिरावट

PNB Q1 Results: पीएनबी की जून तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 37,232 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 32,166 करोड़ रुपये थी।

Last Updated- July 30, 2025 | 3:52 PM IST
Q1 Results
Representational Image

PNB Q1 Results: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने बुधवार को जून 2025 में समाप्त तिमाही के लिए 48 फीसदी की गिरावट के साथ 1,675 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। यह गिरावट मुख्य रूप से टैक्स खर्चों में तेज बढ़ोतरी के कारण आई है। पिछले साल की समान तिमाही में बैंक ने 3,252 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। नतीजों के बाद शेयर में तेज ​​गिरावट देखने को मिली और 1 फीसदी से ज्यादा टूट गया।

PNB ने एक्सचेंज फाइ​​लिंग में बताया कि जून तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 37,232 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 32,166 करोड़ रुपये थी। ब्याज से आय (NII) भी बढ़कर 31,964 करोड़ रुपये हो गई। जबकि पिछले साल यह ₹28,556 करोड़ थी। ऑपरेटिंग प्रॉफिट जून तिमाही में बढ़कर 7,081 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 6,581 करोड़ रुपये था।

पीएनबी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि टैक्स खर्च इस दौरान दोगुना से ज्यादा बढ़कर 5,083 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2,017 करोड़ रुपये था।

PNB Q1 Results: एसेट क्वॉ​​​​लिटी में सुधार

PSU Bank ने बताया कि अप्रैल-जून तिमाही के दौरान बैंक की एसेट क्वॉलिटी में सुधार देखने को मिला। बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्तियां (Gross NPA) घटकर कुल एडवांसेस का 3.78 फीसदी हो गईं, जो एक साल पहले 4.98 फीसदी थीं। इसी तरह, नेट एनपीए (Net NPA) भी घटकर 0.38 फीसदी रह गईं, जो पिछले साल की समान अवधि में 0.6 फीसदी थीं। प्रोविजंस और कॉ​न्टिजेंसीज पहली तिमाही में घटकर ₹323 करोड़ रह गईं, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹1,312 करोड़ थीं।

PNB: स्टॉक में गिरावट

पहली तिमाही के नतीजों के बाद पंजाब नेशनल बैंक के शेयर (PNB Share Price) में ​गिरावट देखने को मिली। कारोबारी सेशन में शेयर 1.6 फीसदी से ज्यादा टूट गया। सोमवार को पीएनबी का शेयर 109 रुपये पर बंद हुआ था। BSE पर इंट्राडे में दोपहर 3 बजे तक के सेशन में शेयर ने 109.50 रुपये का हाई और 107.55 रुपये का लो बनाया। बैंक का मार्केट कैप 1.24 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा।

PNB के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो यह अपने 52 हफ्ते के हाई (109.30) से करीब 15 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है। शेयर इस साल अबतक करीब 6 फीसदी उछला है। दो साल में शेयर 75 फीसदी और 3 साल में 245 फीसदी और 5 साल में 240 फीसदी रिटर्न दिया है।

First Published - July 30, 2025 | 3:25 PM IST

संबंधित पोस्ट