कंपनियां

Piramal Pharma Q3 Results: कंपनी को 90 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

Published by
भाषा
Last Updated- February 09, 2023 | 7:48 PM IST

पीरामल फार्मा (Piramal Pharma) को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में 90 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

कंपनी को पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 163 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। हालांकि, कंपनी की परिचालन आय तीसरी तिमाही में बढ़कर 1,716 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 1,539 करोड़ रुपये रही थी।

राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने 12 अगस्त, 2022 को फार्मा कारोबार को पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड (पीईएल) से अलग करने की मंजूरी दे दी है। समूह का फार्मा कारोबार अब पीरामल फार्मा लि. के पास है।

First Published : February 9, 2023 | 7:48 PM IST