BS
पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Piramal Enterprises) ने मार्च 2023 में एकीकृत आधार पर 196 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया। श्रीराम समूह की इकाई में इक्विटी निवेश पर 375 करोड़ रुपये के मार्क टु मार्केट नुकसान के चलते कंपनी ने घाटा दर्ज किया।
विशाखित वित्तीय कंपनी पीरामल एंटरप्राइजेज ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 151 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। वित्त वर्ष 23 में कंपनी का शुद्ध लाभ करीब पांच गुना बढ़कर 9,969 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 22 में 1,999 करोड़ रुपये रहा था।
पीरामल कैपिटल ऐंड हाउसिंग फाइनैंस के प्रबंध निदेशक जयराम श्रीधरन ने नुकसान पर मीडिया से कहा, श्रीराम इन्वेस्टमेंट्स पर हुआ नुकसान का कुछ हिस्सा 31 मार्च, 2023 के बाद चला गया।
कंपनी के निदेशक मंडल ने 31 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है। लाभांश पर कुल 740 करोड़ रुपये खर्च होंगे। कंपनी का पूंजी पर्याप्तता अनुपात मार्च 2023 के आखिर में एकीकृत बैलेंस शीट के आधार पर 31 फीसदी रहा।
कंपनी का शेयर BSE पर 2.87 फीसदी टूटकर 735.55 रुपये पर बंद हुआ। वित्त वर्ष 23 के दौरान कंपनी ने दवा कारोबार को अलग कर एक्सचेंजों में सूचीबद्ध कराया। अब वित्तीय सेवा (खुदरा व थोक) अब उसके दायरे में है।
Also Read: Symphony Q4 Results: नेट प्रॉफिट 75 फीसदी घटकर 16 करोड़ रुपये पर पहुंचा
कंपनी की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (AUM) मार्च 2023 में घटकर 63,989 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले 65,185 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) मार्च 2023 में 3.8 फीसदी रही, जो एक साल पहले 3.4 फीसदी रही थी। क्रमिक आधार पर यह हालांकि दिसंबर तिमाही के 4 फीसदी से नीचे आई। शुद्ध NPA 1.9 फीसदी रहा, जो एक साल पहले 1.6 फीसदी था और दिसंबर 2022 में 1.7 फीसदी।