कंपनियां

नए साल में PhonePe लॉन्च कर सकती है पर्सनल लोन की सुविधा: रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआत में, वॉलमार्ट समर्थित कंपनी पर्सनल लोन के लिए एक डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम करेगी क्योंकि यह धीरे-धीरे क्रेडिट अंडरराइटिंग का भार बढ़ाती है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 27, 2023 | 12:08 PM IST

जल्द ही डिजिटल पेमेंट कंपनी PhonePe पर पर्सनल लोन मिल सकेगा। यानी की फोनपे यूजर्स अब पर्सनल लोन अपनी फोनपे ऐप से आसानी से ले सकेंगे। रिपोर्ट की मानें तो अगले साल के पहले महीने यानी जनवरी 2024 तक ही फोनपे अपने प्लेटफॉर्म पर कंज्यूमर लेंडिंग या कंज्यूमर लोन को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस बारे में मामले की जानकारी रखने वालों के हवाले से ET ने एक रिपोर्ट दी है।

ET की रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआत में, वॉलमार्ट समर्थित कंपनी पर्सनल लोन के लिए एक डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम करेगी क्योंकि यह धीरे-धीरे क्रेडिट अंडरराइटिंग का भार बढ़ाती है। इस सुविधा को शुरू करने के लिए कंपनी पांच लेंडर्स, बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों के साथ एकीकरण के फाइनल स्टेज में है।

रिपोर्ट के मुताबिक, “अगले छह से सात महीनों में PhonePe के पास कई कंज्यूमर (क्रेडिट) उत्पाद होने की उम्मीद है। यह अंडरराइटिंग पर काम कर रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कौन से ग्राहक लेंडर्स के क्राइटेरिया पर फिट बैठेंगे और फिर धीरे-धीरे उपभोक्ताओं के लिए पेशकश खोलेंगे।”

PhonePe के प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर्ड यूजर्स की संख्या 500 मिलियन से अधिक हो गई है, जबकि 37 मिलियन मर्चेंट है।

घोषणा के बाद, फिनटेक कंपनी कई वरिष्ठ अधिकारियों के प्रमोशन की भी घोषणा की।

ईटी ने 21 नवंबर को एक रिपोर्ट में बताया था कि फोनपे बैंक के क्रेडिट कार्ड की पेशकश को वितरित करने के लिए एक्सिस बैंक के साथ साझेदारी के अंतिम चरण में था।

यह भी पढ़ें : RBI के आदेश का प्रभाव, सुरक्षित उत्पादों की ओर Fintech कंपनियों का रुख

मामले की जानकारी रखने वाले व्यक्ति ने ET को बताया कि कंपनी अगले साल क्रेडिट लाइन की पेशकश पर विचार कर सकती है, लेकिन यह तत्काल प्राथमिकता नहीं है।

फोनपे के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) समीर निगम ने एक बयान में कहा, “जब हमने PhonePe शुरू किया, तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतने कम समय में हमें 500 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर्स मिलेंगे। यह लगभग अवास्तविक लगता है। फिर भी, हम 1 अरब भारतीयों तक डिजिटल भुगतान लाने के अपने दृष्टिकोण का केवल 50 प्रतिशत ही हासिल कर पाए हैं।”

कंपनी ने जनवरी 2022 में 350 मिलियन यूजर बेस को पार कर लिया था।

कंपनी ने एक बयान में कहा, “इस मील के पत्थर के साथ, 3 में से 1 भारतीय अब PhonePe पर है। अगस्त 2016 में PhonePe UPI भुगतान लॉन्च होने के बाद से केवल 7 वर्षों में यह मुकाम हासिल किया गया है।”

यह भी पढ़ें : Fintech कंपनी कीवी ने 108 करोड़ रुपये जुटाए

Hemant Gala बने PhonePe लेंडिंग बिजनेस के सीईओ

PhonePe ने हेमंत गाला को PhonePe के लेंडिंग बिजनेस के लिए सीईओ की भूमिका में पदोन्नत किया। बता दें कि यह PhonePe की संस्थापक टीम का हिस्सा थे और पिछले 7 वर्षों में उन्होंने कई व्यवसायों में काम किया है। इनके अलावा, कंपनी ने विशाल गुप्ता को फोनपे के बीमा व्यवसाय के लिए सीईओ की भूमिका में भी पदोन्नत किया। विवेक लोहचेब को पिनकोड के लिए सीईओ की भूमिका में पदोन्नत किया गया था। इसके अलावा, कंपनी ने उज्जवल जैन को शेयर बाजार का सीईओ नियुक्त किया।

कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में आया था उछाल

फिनटेक कंपनी की कंसोलिडेटेड रेवेन्यू फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में 2,914 करोड़ रुपए रहा है। एनुअल बेसिस पर पिछले साल के मुकाबले कंपनी ने 77% की ग्रोथ दर्ज की। 2021-22 में कंपनी का रेवेन्यू 1,646 करोड़ रुपए था।

First Published : November 27, 2023 | 12:08 PM IST