फिनटेक

Fintech कंपनी कीवी ने 108 करोड़ रुपये जुटाए

Fintech की ओर से जारी बयान के अनुसार, वित्तपोषण के इस दौर में मौजूदा निवेशक नेक्सस वेंचर पार्टनर्स और स्टेलारिस वेंचर पार्टनर्स ने भी भाग लिया।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 21, 2023 | 12:17 PM IST

वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनी कीवी ने ओमिड्यार नेटवर्क इंडिया की अगुवाई में वित्तपोषण दौर में 1.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 108 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।

कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, वित्तपोषण के इस दौर में मौजूदा निवेशक नेक्सस वेंचर पार्टनर्स और स्टेलारिस वेंचर पार्टनर्स ने भी भाग लिया। वित्तपोषण के ताजा दौर से कीवी भारत में अपने ‘यूपीआई पर क्रेडिट कार्ड’ की पेशकश का विस्तार कर पाएगी।

वर्ष 2022 में गठित कीवी का कहना है कि वह बैंकों के साथ सहयोग से डिजिटल रुपे कार्ड जारी करके ‘यूपीआई के साथ क्रेडिट कार्ड’ पेश करने वाली भारत की पहली वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी है।

यह भी पढ़ें : KEC International को भारत, विदेशी बाजारों में मिलीं 1,005 करोड़ रुपये की परियोजनाएं

कीवी का मोबाइल ऐप उपयोगकर्ताओं को सीधे अपने फोन के माध्यम से क्रेडिट कार्ड या बैंक खाते का उपयोग करके सुरक्षित भुगतान करने की क्षमता प्रदान करता है।

First Published : November 21, 2023 | 12:16 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)