जेएसडब्ल्यू स्टील की इकाई में उन्नयन का दूसरा चरण

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 11:50 PM IST

जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड की अमेरिका इकाई जेएसडब्ल्यू स्टील (यूएसए) इंक ने आज टेक्सस के बेटाउन में अपने प्लेट मिल के उन्नयन का दूसरा चरण शुरू करने की घोषणा की । यह साल 2023 की दूसरी छमाही में पूरा होने की उम्मीद है और दूसरा चरण जेएसडब्ल्यू यूएसए की बेटाउन में स्टील विनिर्माण परिचालन में इजाफा करने की योजना का हिस्सा है। इस परियोजना में 4-हाई फिनिशिंग मिल, प्री-लेवलर, तीव्र गति वाला कूलिंग सिस्टम, कूलिंग बेड और नया रोल शॉप शामिल है। यह जानकारी सज्जन जिंदल की अगुआई वाली कंपनी ने एक विज्ञप्ति में दी।
विज्ञप्ति में जेएसडब्ल्यू यूएसए के निदेशक पार्थ जिंदल के हवाले से कहा गया है, अमेरिकी इकाई में ऐसे उन्नयन का काम जारी रहने से जेएसडब्ल्यू यूएसए की स्थिति मजबूत होकर उच्च गुणवत्ता और कम लागत वाले विनिर्मित उत्पादो मुहैया कराने वाले की हो जाएगी। परियोजना के दूसरे चरण का शुभारंभ टेक्सस में निवेशित बने रहे और उसमें इजाफा करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह परियोजना जेएसडब्ल्यू की तरफ से प्लेट मिल में हमारे उत्पादों की गुणवत्ता में इजाफा, उत्पादकता में सुधार आदि पर 26 करोड़ डॉलर के निवेश का हिस्सा है। दूसरे चरण का काम पूरा होने के बाद जेएसडब्ल्यू यूएसए उच्च गुणवत्त्ता वाले उत्पाद डिलिवर करने की स्थिति में होगी और नए बाजारों में भी प्रवेश करेगी।

First Published : November 1, 2021 | 11:24 PM IST