दो ब्रोकरेज फर्मों द्वारा जताए गए अनुमान में कहा गया है कि पेटीएम ब्रांड का परिचालन करने वाली वन97 कम्युनिकेशंस वित्त वर्ष 2025 की चालू यानी चौथी तिमाही में ईसॉप (कर्मचारी शेयर स्वामित्व योजना) खर्च से पहले एबिटा स्तर पर भरपाई की स्थिति में पहुंच जाएगी। ब्रोकरेज फर्म मिरै ऐसेट कैपिटल मार्केट्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उसे वित्त वर्ष 2026 की चौथी तिमाही में शुद्ध मुनाफा स्तर पर कंपनी के भरपाई की स्थिति में पहुंचने का अनुमान है।
कंपनी का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर महज 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 982.30 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी को राजस्व में वित्तीय सेवाओं के सुधरते योगदान से मदद मिलने की संभावना है। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में नोएडा की इस कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 928.3 करोड़ रुपये रहा और उसे अपने मूवी टिकटिंग एवं इवेंट व्यवसाय जोमैटो के हाथों बेच दिए जाने से बड़ी मदद मिली।
पेटीएम ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 549.6 करोड़ रुपये का समेकित नुकसान दर्ज किया था, जो वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 168.4 करोड़ रुपये था। आरबीआई द्वारा कंपनी की सहायक इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर पाबंदी लगाए जाने के बाद उसका नुकसान बढ़ गया था।
आरबीआई की कार्रवाई के बाद की तिमाहियों में, कंपनी ने अपने भुगतान और वित्तीय सेवाओं जैसे वॉलेट और बाई नाउ, पे लैटर (बीएनपीएल) ऋणों को रोक दिया था। मिरै ऐसेट कैपिटल मार्केट्स ने कहा है कि हालांकि कंपनी में सकल व्यावसायिक वैल्यू (जीएमवी) में भविष्य में ऐसे उत्पादों की पुन: शुरुआत के साथ सुधार आने की संभावना है।