भारत की फिनटेक कंपनी One97 Communications (Paytm) के शेयरों में गुरुवार को 20 फीसदी की गिरावट आई। बता दें कि यह लिस्टिंग के बाद से एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। शुरुआती कारोबार में BSE पर कंपनी के शेयर 650.65 रुपये के लोअर सर्किट पर पहुंच गया। पोस्टपेड लोन बांटने में कटौती करने से कमाई पर असर पड़ने की आशंका के कारण पेटीएम के शेयरों में यह गिरावट देखी जा रही है।
बता दें कि हाल ही में केंद्रीय बैंक RBI द्वारा अनसिक्योर्ड लोन पर सख्ती बरतने के बाद फिनटेक कंपनी ने कल यानी 6 दिसंबर को घोषणा की थी कि वह 50,000 रुपये से कम के लोन को बांटने में कटौती करेगी।
कंपनी ने कहा था कि वह 50,000 रुपये से ज्यादा के लोन के लिए ‘अच्छी मांग’ की उम्मीद करते हुए, कम रिस्क वाले और हाई क्रेडिट-योग्य ग्राहकों के लिए लोन अमाउंट और कमर्शियल लोन के अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी। कंपनी ने जानकारी में बताया कि वह ऐसा बड़े बैंकों और गैर-बैंकिंग फाइनैंस कंपनियों (NBFC) के साथ पार्टनरशिप के जरिये करेगी।
Also read: Paytm से अब 50 हजार से कम का लोन मिलना होगा मुश्किल, RBI की सख्ती के बाद कंपनी ने उठाया ये कदम
पेटीएम के प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) भावेश गुप्ता ने रॉयटर्स को बताया कि कंपनी के इस कदम से प्लेटफॉर्म के पोस्टपेड (Post Paid) प्रोडक्ट के माध्यम से दिए गए लोन के वॉल्यूम में करीब 40 से 50 फीसदी की गिरावट आएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि इससे पेटीएम के रेवेन्यू ग्रोथ में खास असर देखने को नहीं मिलेगा।
जुलाई-सितंबर तिमाही तक, पोस्टपेड लोन कंपनी के कुल बांटे गए लोन का 55 प्रतिशत था, पर्सनल लोन और मर्चेंट लोन क्रमशः 25 प्रतिशत और 20 प्रतिशत के आसपास थे। कुल बांटे गए लोन के संदर्भ में, 50,000 रुपये से कम मूल्य के पोस्टपेड लोन कुल बांटी गई रकम का 72-75 प्रतिशत थे।
कंपनी की तरफ से यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंकों और गैर-बैंक वित्तीय कंपनियों (NBFCs) के लिए जोखिम वेटेज 25 प्रतिशत अंक बढ़ा दिया है। केंद्रीय बैंक पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड के लिए मानदंडों को कड़ा करने पर विचार कर रहा है, ताकि इसके बदले में लोन लेने की संख्या में कमी आ सके।
बता दें कि Paytm के पास लोन देने के लिए पार्टनर के रूप में सात NBFC हैं। कंपनी ने कहा कि वह एक बैंकिंग पार्टनर और दो NBFC पार्टनर और जोड़ने की प्रक्रिया में है। इसके अलावा, कंपनी के पास 3 क्रेडिट कार्ड पार्टनर हैं। कंपनी और पार्टनर्स को खोजने में लगी है और इसका मुख्य लक्ष्य Rupay credit card के लिए पार्टनर को खोजना है।